'काली' पोस्टर के बाद डायरेक्टर लीना ने किया नया Tweet, BJP बोली- यह जानबूझकर उकसावे का मामला
फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवादों में घिरीं डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक और नया ट्वीट किया है। डायरेक्टर के इस ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स धूम्रपान कर रहे हैं।
लीना मणिमेकलई के इस ट्वीट पर बीजेपी भड़क गयी है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?
उन्होंने आगे लिखा कि लीना का हौसला इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उनको पता है कि लेफ्ट पार्टियां, कांग्रेस, TMC उनको सपोर्ट कर रही है। अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है। लीना की फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हुआ था। उस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया था। विवाद के बाद ट्विटर ने डायरेक्ट का सोशल मीडिया से वो पोस्ट को हटा दिया था।