Kaali के बाद Masoom Sawal के पोस्टर पर हो रहा बवाल, डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज
अब एक फिर ऐसा ही माहौल बनते दिखाई दे रहा है। इस बार फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि पोस्टर ने डायरेक्टर ने उनकी भावनाओं का आहत किया है। इसके साथ ही लोगों ने डायरेक्टर पर कार्यवाई की मांग भी की है। आइए जानते है क्या है फिल्म के पोस्टर में जिसे लेकर विवाद हो रहा है।
पिछले महीने फिल्म काली के
पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया था। पोस्टर में मां काली को सिगरेट
पीते हुए, दुसरे हाथ में LGBT का झंडा पकड़े दिखाया गया था। पोस्टर को लेकर खूब घमासान हुआ।
लोगों ने डायरेक्टर पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। अब एक फिर ऐसा ही
माहौल बनते दिखाई दे रहा है। इस बार फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर लोगों में
आक्रोश दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि पोस्टर से डायरेक्टर ने उनकी भावनाओं
का आहत किया है। इसके साथ ही लोगों ने डायरेक्टर पर कार्यवाई की मांग भी की है।
आइए जानते है क्या है फिल्म के पोस्टर में जिसे लेकर विवाद हो रहा है।
सेनेटरी पैड में दिखाए गए
श्रीकृष्ण-
फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर
में बैकग्राउंड में एक सेनेटरी पैड दिखाया गया है। पैड के ऊपर फिल्म के सारे
किरदार दिखाई दे रहे हैं। इन्हीं किरदारों के बीच भगवान श्रीकृष्ण भी दिखाई दे रहे
हैं। पोस्टर को लेकर हिंदू राष्ट्र
नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म की पूरी टीम
पर एफआईआर कराया है। पुलिस के अनुसार अमित राठौर द्वारा की गई शिकायतों के बाद
एफआईआर दर्ज की गई है। साहिबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्वतंत्र सिंह ने
बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के
इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की
गई है।
बता दें कि
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किए
जाने वाले सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर प्रकाशित की है, जो फिल्म के पोस्टर पर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि निर्माता के इस कृत्य
से ‘सनातन धर्म‘
के अनुयायियों की धार्मिक
भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे उत्तर प्रदेश और पूरे देश में
सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं।
सांप्रदायिक नफरत
फैलाने की कोशिश- शिकायतकर्ता
प्राथमिकी में
आरोप लगाया गया कि आरोपी फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने देश में बहुत ही सुनियोजित
तरीके से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की। इन विवादों के बीच शिकायतकर्ता ने एक
न्यूज एजेंसी को बताया कि संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता साहिबाबाद और
गाजियाबाद शहर के दो सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं,पुलिस ने ‘मासूम सवाल‘ दिखाए जाने वाले सभी सिनेमाघरों
की सुरक्षा बढ़ा दी है।