MP निकाय चुनावों में भाजपा ने तोड़ा अपना उम्र सीमा का फॉर्मूला
मध्यप्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनावों की सियासी हलचल तेज होने के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने अपने नेताओं के चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा का कोई भी फॉर्मूला तय नहीं किया है।
07:27 PM Mar 01, 2021 IST | Desk Team
Advertisement 
मध्य प्रदेश के आगामी नगर निकाय चुनावों की सियासी हलचल तेज होने के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने अपने नेताओं के चुनाव लड़ने के लिए उम्र सीमा का कोई भी फॉर्मूला तय नहीं किया है।भाजपा की नगर निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने उम्मीदवारों की उम्र सीमा तय किए जाने के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा ऐसा (उम्र सीमा का) कोई भी मापदंड नहीं है।
Advertisement 
भाजपा का स्पष्ट मापदंड है कि हम किसी चुनाव क्षेत्र में उपलब्ध कार्यकर्ताओं में से उस चेहरे को टिकट देते हैं, जिसकी जीत की सबसे ज्यादा संभावनाएं होती हैं। राज्य में काबीना मंत्री रह चुके गुप्ता ने अपनी बात में हालांकि जोड़ा, भाजपा में हम नयी पीढ़ी के नेताओं को पर्याप्त अवसर देते हैं और ऐसा आगामी नगर निकाय चुनावों में भी होगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनावी टिकट देने के पैमानों को लेकर आमतौर पर स्थायी दिशा-निर्देश तय नहीं करती है। गुप्ता ने बताया कि भाजपा आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए राज्य और स्थानीय स्तर पर दो अलग-अलग घोषणापत्र जारी करेगी। उन्होंने कहा, हम मुख्य रूप से विकास के मुद्दे पर आगामी नगर निकाय चुनावों में उतरेंगे।
Advertisement 
गौरतलब है कि प्रदेश में नगर निकायों के चुनाव एक साल से भी ज्यादा समय से टल रहे हैं तथा इनके निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का कार्यकाल काफी पहले खत्म हो गया है। अस्थायी व्यवस्था के तहत प्रशासकों के रूप में तैनात सरकारी अफसर इन निकायों का काम-काज संभाल रहे हैं। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने दो याचिकाओं का निपटारा करते हुए प्रदेश सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को 25 फरवरी को निर्देश दिए थे कि नगर निकायों तथा पंचायतों के लंबित चुनाव यथाशीघ्र संपन्न कराए जाएं। हालांकि, अब तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
Advertisement 

 Join Channel