Netflix पर कपिल शर्मा के बाद एक और कॉमेडियन की जोरदार एंट्री, नये शो का ऐलान
एमी अवॉर्ड जीत चुके कॉमेडियन वीर दास अब नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो के साथ लौट रहे हैं। वीर दास के इस शो की जानकारी नेटफ्लिक्स ने खुद की है। नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो से कमबैक कर रहे हैं वीर दास
दरअसल नेटफ्लिक्स और स्टैंड अप कॉमेडियन- एक्टर वीर दास ने एक अनोखे कॉमेडी स्पेशल के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है. 2023 में कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी हासिल करने वाले पहले भारतीय के रूप में एक ऐतिहासिक जीत के बाद, और अब 2024 में प्रोस्टिजियस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करने के लिए तैयार, वीर दास अपने नए शो से दर्शकों को फुल एंटरटेन करते नजर आएंगें.
वहीं नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की है. वीर दास की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “ दिल, मुस्कुराहट और एक इंटरनेशनल एमी जीतने के बाद, वीर दास एक एक्साइटिंग कॉमेडी स्पेशल के साथ नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहे हैं और हम इसके लिए यहां हैं.”
कॉमेडी शो का टाइटल नहीं किया गया है अनाउंस
हालांकि वीर दास के इस कॉमेडी शो का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन इस पोस्ट ने फैंस को बेहद एक्साइट कर दिया है.इसी के साथ ये भी बता दें कि स्ट्रीमिंग दिग्गज के साथ वीर दास का ये पांचवां कोलैबोरेशन होगा. नेटफ्लिक्स के साथ दास का जुड़ाव 2017 में शुरू हुआ जब उन्होंने अपना पहला स्पेशल, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग रिलीज़ किया. इसके बाद 2018 में लूज़िंग इट और 2020 में फॉर इंडिया आय़ा. उनका चौथा स्पेशल आउटसाइड इन – द लॉकडाउन स्पेशल—2021 में रिलीज़ हुआ था. जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लोगों के साथ बातचीत शामिल थी.