टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

केदार जाधव के बाद ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ धोनी की टीम से बाहर,सदमे में है टीम

NULL

03:59 PM Apr 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को काफी जोर का झटका लगा है। अभी तक चेन्नई के सभी 134 मैचों में टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना अगले दो मैच में नहीं खेल पांएगे। यह पहली दभा है जब रैना आईपीएल से बाहर होंगे।

Advertisement

बता दें कि चेन्नई के होमग्राउंड चेपाक में कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में रैना की पिंडलियों में खिंचाव आ गया था। जिसकी वजह से उन्हें रनिंग में पेरशानी आ रही है। रैना ने 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैचों का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

टीम के फिजियो थैरेपिस्ट टॉमी सिमसेक ने रैना को दो मैचों में आराम की सलाह दी है। अभी तक आईपीएल के सारे सीजन में एक ही टीम की ओर से सारे मैच खेलने का रिकॉर्ड रैना का नाम था।

वे टीम के तीसरे नंबर पर उतरने वाले रेगुलर बल्लेबाज रहे हैं। इस आईपीएल के पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के 8 सीजन के 132 मैचों में रैना ने जोरदार बैटिंग दिखाई है। चेन्नई की टीम पर दो साल के लिए लगे बैन के समय सुरेश रैना गुजरात लॉयंस टीम के कप्तान के रूप में खेले।

 जानकारी के लिए बता दें कि अब तक सुरेश रैना ने कुल 163 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 4558 रन बनाए हैं। जिसमें 1शतक और 31 अद्र्घशतक भी जड़े हैं।

केदार जाधव के बाद घायल होकर बाहर बैठने वाले रैना दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि जाधव पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। औैर उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंउर डेविड विले को शमिल किया गया है।

बता दें कि सुरेश रैना केवल दो मैचों में रेस्ट के बाद फिट हो जाएंगे और आगे के मैचों में फिट होकर खेल सकेंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article