W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

KGF-2 के बाद इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म में विलेन बनेंगे Sanjay Dutt, फीस सुन उड़ जाएंगे होश

संजय दत्त ने कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 में विलन का रोल निभाकर पूरे हिंदुस्तान में धमाल मचा दिया था। अब संजय एक बार फिर साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म होगी जिसमें संजय दत्त विलन के रोल में होंगे।

11:05 AM Sep 13, 2022 IST | Desk Team

संजय दत्त ने कन्नड़ मूवी केजीएफ 2 में विलन का रोल निभाकर पूरे हिंदुस्तान में धमाल मचा दिया था। अब संजय एक बार फिर साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म होगी जिसमें संजय दत्त विलन के रोल में होंगे।

kgf 2 के बाद इस साउथ सुपरस्टार की फिल्म में विलेन बनेंगे sanjay dutt  फीस सुन उड़ जाएंगे होश
Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज
अभिनेता संजय दत्त के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉलीवुड ही नहीं अब तो
साउथ इंडस्ट्री में भी संजू बाबा का जादू चल रहा है। सुपरहिट फिल्म केजीएफ चैप्टर
2 में संजय दत्त अधीरा के निगेटिव रोल में दिखे थे। अपने इस किरदार के लिए संजय
दत्त को खूब तारीफें मिली थी। लोगों को उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई थी। वहीं
संजू बाबा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है क्योंकि खलनायक फेम एक्टर एक बार
फिर साउथ फिल्म में विलेन बने नजर आने वाले हैं।

Sanjay Dutt Cried For Hours When He Learnt About Cancer Diagnosis

केजीएफ चैप्टर 2 में
अधीरा के किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाने के बाद संजय दत्त के लिए साउथ
इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए है। खबर के मुताबिक, संजू बाबा तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म में
विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगाराज कर रहे हैं। फिल्म में विजय एक गैंगस्टर के
किरदार में दिखेंगे।

Thalapathy Vijay joins hands with this director, will play this powerful  role

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए संजय दत्त को बहुत बड़ी फीस
मिलने वाली हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता 10 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।
ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि केवल तमिल ही नहीं बल्कि बाकी पूरे इंडिया में
भी इस फिल्म को हाइप मिले। देखा जाए तो केजीएफ 2 में अधीरा के रोल के बाद तो साउथ
में भी संजय दत्त की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। संजू बाबा के फैन बेस हो देखते हुए ही
इस फिल्म के लिए उन्हें इतनी मोटी रकम फीस के तौर पर दी जा रही है।

Sanjay Dutt about KGF Chapter 2: Adheera is one of the greatest characters  I have played- Cinema express

बताया जा रहा है कि सुपरस्टार थलापति की ये सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसे इतने बड़े
लेवल पर पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएंगा। इस फिल्म की शूटिंग इस साल
अक्टूबर-नवंबर में शुरू हो सकती है। फिल्म को दिवाली 2023 पर रिलीज करने की
कोशिशें की जा रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें सुपरस्टार पृथ्वीराज भी एक
बड़े रोल में नजर आ सकते हैं हालांकि अभी तक उन्होंने यह फिल्म साइन नहीं की है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×