Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

KGF 2 के बाद दूसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग फिल्म बनी Brahmastra, 2 लाख से ज्यादा टिकट सोल्ड

‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को 2 दिन बाकी हैं और इस फिल्म के लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दर्ज करवाने वाली फिल्म बन गई है।

02:39 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को 2 दिन बाकी हैं और इस फिल्म के लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग जारी है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के बाद सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दर्ज करवाने वाली फिल्म बन गई है।

रणबीर कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्रकी रिलीज को अब
बस
2 दिन बाकी रह गए है। मगर
फिल्म रिलीज से पहले कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब पहुंच गई है।
बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे ज्यादा
एडवांस बुकिंग की लिस्ट पर दूसरे पायदान पर पहुंच गई। फिल्म को लेकर लोगों के बीच
काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।

Advertisement

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,
अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्टार कास्ट इसका बड़े जोर-शोर से प्रमोशन कर रही
हैं। यह आलिया और रणबीर की पहली साथ फिल्म है ऐसे में स्टार कपल के फैंस के बीच
फिल्म को लेकर अलग ही बज बना हुआ है। ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की एडवांस बुकिंग को
लेकर जरूरी जानकारियां शेयर कर रहे हैं।

दरअसल, पेंडेमिक के बाद इस साल
एडवांस बुकिंग के मामले में
KGF 2 टॉप पर बनी हुई
है। इस सुपरहिट फिल्म के बाद ब्रह्मास्त्र साल की दूसरी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग
वाली फिल्म बनकर उभरी है। 
KGF 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर 4.11 लाख टिकट एडवांस में बुक हुई थीं। वहीं ब्रह्मास्त्र
के लिए तीन नेशनल थिएटर चैन्स
, PVR, आईनॉक्स और सिनेपोलिस पर ओपनिंग डे के लिए 1 लाख टिकट बिक चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र
की अब तक 2 लाख से ज्यादा की टिकट सोल्ड हो चुकी हैं। अभी भी ब्रह्मास्त्र के लिए
एडवांस बुकिंग जारी है। इसी के साथ रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली
फिल्मों की लिस्ट में ब्रह्मास्त्र का नाम टॉप पर आ गया है। उसके बाद एक्टर की
फिल्म संजू दूसरे नंबर पर है जिसने तीन बड़े नेशनल मल्टीप्लेक्सिस चैंस में करीब
1.08 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग बुधवार तक की थी।

Advertisement
Next Article