+

KL Rahul के बाद अब Axar Patel ने अपनी मंगेतर संग रचाई शादी, बारात में भी नाचते दिखे

भारतीय क्रिकेट टीम में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। 23 जनवरी को पहले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की तो वहीं उसके तीन दिन बाद ही स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी कल यानी 26 जनवरी को अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ एक बंधन में बंध गए।
KL Rahul के बाद अब Axar Patel ने अपनी मंगेतर संग रचाई शादी, बारात में भी नाचते दिखे
भारतीय क्रिकेट टीम में शादी का सीजन शुरू हो चुका है। 23 जनवरी को पहले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की तो वहीं उसके तीन दिन बाद ही स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी कल यानी 26 जनवरी को अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ एक बंधन में बंध गए। अपनी शादी में अक्षर ने जमकर डांस किया और पूरी बैंड बाजा बारात के साथ मेहा पटेल का हाथ थामने उनके घर पहुंचे। 
पिछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर 20 जनवरी को अक्षर पटेल ने मेहा पटेल से सगाई की थी। वहीं इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों इस साल 20 जनवरी को शादी भी कर लेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। वहीं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने टीम से छुट्टी ली और अपनी-अपनी शादी की तैयारी में जुट गए। केएल ने 23 जनवरी को शादी की तो अक्षर भी 3 दिन बाद अपनी बारात निकाल दी। आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि अक्षर पटेल और मेहा पटेल एक दूसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे।
वहीं मेहा पटेल की बात करें तो वो प्रोफेशन से एक डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं। वो डाइट प्लान भी बताती हैं। इसके अलावा मेहा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वहीं अक्षर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज दोनों से बाहर हैं। मगर 9 फरवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल के साथ-साथ के एल राहुल की भी एंट्री हो जाएगी। अक्षर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उनका रोल काफी अहम होने वाला हैं। वहीं रविंद्र जडेजा भी टीम में वापसी करने जा रहे हैं। तो अक्षर के लिए टीम में जगह बनाए रखना इतना आसान नहीं होगा। हालांकि अक्षर ने हाल के दिनों में भारतीय टीम के लिए कई जबरदस्त पारियां खेली है और विकेट भी चटकाए हैं। 
शादी की बात करें तो अक्षर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी तक कोई पोस्ट नहीं डाला हैं मगर उनकी शादी में शिरकत भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भी अपनी पत्नी के साथ की और उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- वेलकम टू द कल्व। 
वहीं अक्षर शादी से एक दिन पहले हल्दी और संगीत के दिन अपनी पत्नी के साथ एक जबरदस्त डांस परफॉरमेंस भी किया था। तो अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा पटेल को हमारी तरफ से भी शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। बाकि खेल से जुड़ी ऐसी ही और भी अपडेट को जानने के लिए देखते रहिए क्रिकेट केसरी 
facebook twitter instagram