For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमिर खान एक बार फिर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर, डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना से मिलाया हाथ

आमिर खान ने डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की अगली फिल्म साइन की है। आरएस प्रसन्ना ने शुभ मंगल सावधान को डायरेक्ट किया है और अब वह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर साहब ने आमिर को कास्ट कर लिया है।

06:13 PM Apr 24, 2022 IST | Desk Team

आमिर खान ने डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की अगली फिल्म साइन की है। आरएस प्रसन्ना ने शुभ मंगल सावधान को डायरेक्ट किया है और अब वह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर साहब ने आमिर को कास्ट कर लिया है।

आमिर खान एक बार फिर स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में आएंगे नजर  डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना से मिलाया हाथ

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बाकि एक्टर्स की तरह साल में दो-तीन फिल्में करना पसंद
नहीं करते है। एक्टर की फिल्मों के बीच काफी गैप देखने को मिलता है लेकिन उनकी
मूवी बॉक्स ऑफिस पर अलग ही कमाल दिखाती हैं इसलिए फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से
इंतजार करते हैं। पिछले काफी वक्त से फैंस आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को देखने
का बड़ी बेताबी से वेट कर रहे है लेकिन अब एक्टर के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने
आई है। खबर आई है कि आमिर ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है।

खबरों के मुताबिक आमिर खान ने डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना की अगली फिल्म साइन की
है। आरएस प्रसन्ना ने शुभ मंगल सावधान को डायरेक्ट किया है और अब वह अपनी
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लेकर आ रहे हैं। अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर
साहब ने आमिर को कास्ट कर लिया है। इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म को लेकर तैयारी भी
शुरु कर दी है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है।

अपनी मचअवेटिड फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद सुपरस्टार इस स्पोर्ट्स
ड्रामा में बिजी होने वाले है। देखा जाए तो आमिर इन दिनों पुराने फिल्म मेकर्स की
जगह नई और युवा फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना ज्यादा पसंद कर रहे है। एक्टर की
फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। जो इससे पहले आमिर
के साथ फिल्म ‘सीक्रेट
सुपरस्टार‘ बना चुके हैं।

गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ 11 अगस्त,
2022 को रिलीज होगी। मेकर्स को इसस फिल्म से
बहुत उम्मीदें हैं। इस फिल्म में आमिर के अलावा एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी लीड
रोल में हैं। ‘लाल सिंह चड्ढा‘
हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प‘ का रीमेक है।

इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘रक्षा बंधन‘ से टकराएगी। अब देखना होगा कि दर्शकों को किस सुपरस्टार की
फिल्म ज्यादा पसंद आती हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×