Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अध्यक्ष पद से हटने के बाद अपने ही बयान को बताया दिखावा,संबंध खराब होने के कारण दे रहे थे दबाव

उन्होंने कुछ दिन पहले ही बतौर पीसीबी अध्यक्ष अपने बयान में कहा था कि वो अगले साल होने वाले भारत में वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं भेजेंगे या फिर बहिष्कार करेंगे अगर बीसीसीआई भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजता हैं तो.

10:50 AM Dec 22, 2022 IST | Desk Team

उन्होंने कुछ दिन पहले ही बतौर पीसीबी अध्यक्ष अपने बयान में कहा था कि वो अगले साल होने वाले भारत में वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं भेजेंगे या फिर बहिष्कार करेंगे अगर बीसीसीआई भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजता हैं तो.

पीसीबी अध्यक्ष पद से हटने के बाद रमीज राजा का असली चेहरा अब सामने आने लगा हैं. उन्होने अपने ही बात को झुठा ठहरा दिया हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बतौर पीसीबी अध्यक्ष अपने बयान में कहा था कि वो अगले साल होने वाले भारत में वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं भेजेंगे या फिर बहिष्कार करेंगे अगर बीसीसीआई भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजता हैं तो.
Advertisement
वहीं अब रमीज राजा के इस बयान के पीछे की सच्चाई सामने आई हैं. अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद उन्होंने अपने इस बयान को लेकर कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था कि वो विश्व कप में अपनी टीम को ना भेजें या फिर इतने बड़े टूर्नामेंट को बर्खास्त करें, बल्कि वो भारत के ऊपर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे. उनके आगे कहे जाने का मतलब था कि वो दोनों देश के बीच संबंध कुछ सही नहीं है, इसलिए वो ऐसे बयान दे रहे थे, ताकि बीसीसीआई या फिर भारत सरकार उनके इस धमकी भरे गुहार को मान जाए और भारतीय टीम को एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करने दे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसी साल हुए अगस्त-सितंबर में एशिया कप के बाद यह बात सामने आई थी कि अगले साल होने वाले एशिया कप का वेन्यू पाकिस्तान होगा, जिस पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उसी वक्त साफ कर दिया था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशिया कप को कोई न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए। जय शाह के इन्ही बातों पर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा लगातार टिप्पणी कर रहे थे और बयानबाजी कर रहे थे। हालांकि इसका जवाब भारत के तरफ से नहीं दिया गया।
जब जय शाह ने अपने बयान से साफ कर दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी तभी उसके कुछ दिन बाद भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि यह फैसला भारत सरकार देगी. इसके बाद से रमीज राजा और भी ज्यादा बौखला गए थे. वहीं अब उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बर्खास्त कर दिया है और नजम शेट्टी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया हैं. तो अब देखने वाली बात होगी कि अगले साल एशिया कप के वेन्यू को लेकर क्या फैसला लिया जाता हैं, उनकी क्या मंशा है. वो भारत के पक्ष में यह फैसला लेंगे या नहीं. क्या पाकिस्तान की टीम अगले साल भारत दौरे पर विश्व पर खेलने आएगी या नहीं.
Advertisement
Next Article