टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शादी के बाद बड़े पर्दे पर बेहद बोल्ड हुई Katrina Kaif, Phone Bhoot Trailer में दिखा एक्ट्रेस का इंटीमेट सीन

पहली बार साथ नजर आ रही कटरीना, सिद्धांत और ईशान की तिगड़ी जोड़ी भी ट्रेलर में खूब जंच रही है। मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट रखा गया। इस दौरान फिल्म की कास्ट मस्ती करती नजर आई। वहीं, प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच सबकी नजर इस इवेंट में कटरीना पर ही बनी रही।

03:58 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team

पहली बार साथ नजर आ रही कटरीना, सिद्धांत और ईशान की तिगड़ी जोड़ी भी ट्रेलर में खूब जंच रही है। मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट रखा गया। इस दौरान फिल्म की कास्ट मस्ती करती नजर आई। वहीं, प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच सबकी नजर इस इवेंट में कटरीना पर ही बनी रही।

कटरीना कैफ, ईशान खट्टर
और सिद्धांत चर्तुवेदी की मच अवेटेड फिल्म फोनभूत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस
इस फिल्म काफी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी,
सस्पेंस और हॉरर देखने को मिलेगा। पहली बार साथ नजर आ रही कटरीना, सिद्धांत और
ईशान की तिगड़ी जोड़ी भी ट्रेलर में खूब जंच रही है। मुंबई में फिल्म के ट्रेलर
लांच इवेंट रखा गया। इस दौरान फिल्म की कास्ट मस्ती करती नजर आई। वहीं,
प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच सबकी नजर इस इवेंट में कटरीना पर ही बनी रही।

Advertisement

कटरीना कैफ की फिल्म फोनभूत
का मजेदार ट्रेलर सामने आ चुका है। फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि
इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी दो ऐसे दोस्तों (ईशान और सिद्धांत) के बारे में है
जो एक भूत (कटरीना कैफ) की मदद से बाकी आत्माओं को उनकी मोक्ष प्राप्ति में मदद
करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ विलेन की भूमिका में दिखाई दे रहे
हैं। वहीं, ट्रेलर में ऐसे कई मौके हैं जब आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बात ट्रेलर लांच इवेंट की
करें तो इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट से कटरीना कैफ
, ईशान खट्टर, सिद्धांत
चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ व प्रोड्यूसर्स फरहान अख्तर-रितेश सिद्धवानी और डायरेक्टर
गुरमीत सिंह शामिल हुए।

इवेंट में सबकी नजरें
कटरीना कैफ पर ही टिकी रही। पिछेल कुछ समय से कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों की
वजह से सुर्खियों में थी। कटरीना लाइमलाइट में कम ही नजर आती है। ऐसे में किसी इवेंट
में दिखने पर फैंस की निगाहें उन्हीं पर जा अटकी थी। इवेंट में कटरीना फ्लोरल
प्रिंटेड पैंट-सूट में पहुंचीं। अपने लुक को फ्लांट करते हुए कटरीना ने
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है।

वहीं, उनके कोस्टार्स की
बात करें तो ईशान यहां प्रिंटेड शर्ट और जींस के साथ मैचिंग बूट्स में नजर आए। सिद्धांत
ने ब्लैक हुडी के साथ ब्लैक लेदर जैकेट पेयर किए हुए दिखे। जैकी श्रॉफ ने पैंट-शर्ट
के साथ कोटी पेयर की। फिल्म की बात करें तो 4 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज
होगी। फोनभूत को डायरेक्ट गुरमीत सिंह ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश
सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।

Advertisement
Next Article