W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मामूली तकरार के उपरांत पंजाब के गांव मसगढ़ में चली गोलियां, 3 गंभीर जख्मी

नजदीकी गांव मसगढ़ में मामूली तकरार के दौरान चली गोलियों में 3 लोग गंभीर जख्मी हुए है। जिनमें 2 बुजुर्ग और एक नौजवान बताया जा रहा है।

04:44 PM Nov 17, 2019 IST | Shera Rajput

नजदीकी गांव मसगढ़ में मामूली तकरार के दौरान चली गोलियों में 3 लोग गंभीर जख्मी हुए है। जिनमें 2 बुजुर्ग और एक नौजवान बताया जा रहा है।

मामूली तकरार के उपरांत पंजाब के गांव मसगढ़ में चली गोलियां  3 गंभीर जख्मी
Advertisement
लुधियाना-मुल्लापुर गरीबदास : नजदीकी गांव मसगढ़ में मामूली तकरार के दौरान चली गोलियों में  3 लोग गंभीर जख्मी हुए है। जिनमें 2 बुजुर्ग और एक नौजवान बताया जा रहा है। गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन मुल्लापुर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई है और जख्मियों में से एक को पीजीआई और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक जसविंद्र सिंह से उसके चाचा का बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ पम्मा अमरूद के पौधे को लेकर आपस में भिड़  गए।
Advertisement
Advertisement
पहले बात तू-तू मैं-मैं तक रही फिर अचानक तैश में आकर गुरप्रीत सिंह ने अपने 5 -6 साथियों समेत जसविंद्र पर तेजधार कीरचों के साथ हमला कर दिया। साथ बैठे 70 वर्षीय  बुजुर्ग शीतल सिंह और 55 वर्षीय अजीत सिंह जब जसविंद्र को बचाने के लिए आगे बढ़े तो पहले से ही तैश में आए गुरप्रीत सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ धड़ाधड़ गोलियां चला दी। जिससे शीतल सिंह और अजीत सिंह गोलियां लगने से बुरी तरह लहूलुहान होकर सडक़ पर ही गिर गए। गांववासियों ने गोलियों की आवाज सुनते ही इकटठे होकर हमलावर गुरप्रीत सिंह पम्मा को ललकारा तो वह अपने साथियों समेत मोके से फरार हो गया।
Advertisement
एसएचओ मुल्लापुर के मुताबिक जख्मियों के बयान कलमबंद किए जा रहे है और कथित दोषियों के विरूद्ध उन्होंने सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है। फिलहाल घायल लोग जेरे इलाज है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×