W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भतीजे के बाद Salman Khan की भांजी भी बॉलीवुड में एंट्री को है तैयार, इस फिल्म से Alizeh Agnihotri करेंगी डेब्यू

कुछ सालों पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है और अब खबरें आ रही है कि सलमान खान की भांजी अलीजेह भी बड़े पर्दें पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने के लिए तैयार है।

10:28 AM Nov 23, 2022 IST | Desk Team

कुछ सालों पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है और अब खबरें आ रही है कि सलमान खान की भांजी अलीजेह भी बड़े पर्दें पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने के लिए तैयार है।

भतीजे के बाद salman khan की भांजी भी बॉलीवुड में एंट्री को है तैयार  इस फिल्म से alizeh agnihotri करेंगी डेब्यू
Advertisement

बॉलीवुड के
भाईजान यानि सलमान खान के लाखों करोड़ो चाहने वाले है। सलमान खान ने अपने सालों के
करियर में अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है। साथ ही सलमान ने
कई नए चेहरों को इस इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने का मौका दिया है। सलमान खान के
परिवार में तमाम लोग फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए है और उसमें अब एक और नाम शामिल
होने जा रहा है।

Arbaaz Khan Opens Up On Son Arhaan's Reaction To His Separation With Malaika  Arora

कुछ सालों पहले
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। उसके बाद
जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा
रहे है और अब खबरें आ रही है कि सलमान खान की भांजी अलीजेह भी बड़े पर्दें पर अपनी
एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने के लिए तैयार है।

बता दें कि
अलीजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री
की बेटी हैं। अलीजेह के पिता अतुल अग्निहोत्री एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं
उनकी मां अलवीरा खान अग्निहोत्री फिल्म प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर भी हैं। बीते
कई दिनों से अलीजेह की डेब्यू फिल्म की चर्चा भी फिल्मी गलियारों में हो रही थी।

Salman Khan's niece Alizeh Agnihotri wins netizens' hearts with her new ad;  is a Bollywood debut on the cards? – watch video

अलीजेह आखिर किस
फिल्म से इस फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखेंगी ये इससे पहले तक फाइनल नहीं हुआ
था। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, अलीजेह निर्देशक सौमेंद्र पाधी की
फिल्म से डेब्यू करने की तैयारी में है, लेकिन फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया
है।अब सलमान खान के
परिवार से एक और चेहरा इस इंडस्ट्री से जुड़ने वाला है, इस बात से उनके परिवार
सहित तमाम फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होने वाले है। 

अलीजेह भले ही
जल्द अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही हो, लेकिन इससे पहले वह मॉडलिंग की
दुनिया में काफी एक्टिव रही हैं। इसके साथ ही अलीजेह सोशल मीडिया पर भी काफी
एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। अब मॉडलिंग
के बाद उनकी एक्टिंग लोगों को कितनी पसंद आती है, ये देखने वाली बात होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×