भतीजे के बाद Salman Khan की भांजी भी बॉलीवुड में एंट्री को है तैयार, इस फिल्म से Alizeh Agnihotri करेंगी डेब्यू
कुछ सालों पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है और अब खबरें आ रही है कि सलमान खान की भांजी अलीजेह भी बड़े पर्दें पर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने के लिए तैयार है।
बॉलीवुड के
भाईजान यानि सलमान खान के लाखों करोड़ो चाहने वाले है। सलमान खान ने अपने सालों के
करियर में अपनी मेहनत से इस इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है। साथ ही सलमान ने
कई नए चेहरों को इस इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने का मौका दिया है। सलमान खान के
परिवार में तमाम लोग फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए है और उसमें अब एक और नाम शामिल
होने जा रहा है।
कुछ सालों पहले
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा। उसके बाद
जल्द ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा
रहे है और अब खबरें आ रही है कि सलमान खान की भांजी अलीजेह भी बड़े पर्दें पर अपनी
एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने के लिए तैयार है।
बता दें कि
अलीजेह, सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री
की बेटी हैं। अलीजेह के पिता अतुल अग्निहोत्री एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं
उनकी मां अलवीरा खान अग्निहोत्री फिल्म प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर भी हैं। बीते
कई दिनों से अलीजेह की डेब्यू फिल्म की चर्चा भी फिल्मी गलियारों में हो रही थी।
अलीजेह आखिर किस
फिल्म से इस फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रखेंगी ये इससे पहले तक फाइनल नहीं हुआ
था। हालांकि ताजा मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, अलीजेह निर्देशक सौमेंद्र पाधी की
फिल्म से डेब्यू करने की तैयारी में है, लेकिन फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया
है।अब सलमान खान के
परिवार से एक और चेहरा इस इंडस्ट्री से जुड़ने वाला है, इस बात से उनके परिवार
सहित तमाम फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड होने वाले है।
अलीजेह भले ही
जल्द अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही हो, लेकिन इससे पहले वह मॉडलिंग की
दुनिया में काफी एक्टिव रही हैं। इसके साथ ही अलीजेह सोशल मीडिया पर भी काफी
एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। अब मॉडलिंग
के बाद उनकी एक्टिंग लोगों को कितनी पसंद आती है, ये देखने वाली बात होगी।