Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

न्यूजीलैंड के बाद अब इंग्लैड करेगा भारत का सुपड़ा साफ! कप्तान स्टोक्स ने साफ किया अपना मंसूबा

के.एल राहुल अनफिट हैं और कप्तान रोहित कोरोना सेक्रमित है. तो भारतीय बल्लेबाजी जिन खिलाड़ीयों से पारी की शुरूआत कराएगी, वो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल होंगे, जो कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स के स्केंड ऑप्शन है.

11:15 AM Jun 28, 2022 IST | Desk Team

के.एल राहुल अनफिट हैं और कप्तान रोहित कोरोना सेक्रमित है. तो भारतीय बल्लेबाजी जिन खिलाड़ीयों से पारी की शुरूआत कराएगी, वो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल होंगे, जो कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स के स्केंड ऑप्शन है.

1 जुलाई यानि शुक्रवार से शुरू होने जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच का मुकाबला से पहले कई मुद्दों पर चर्चा शुरू हो गई है.
Advertisement
ऐसे में दोनों टीमों की आपस में तुलना करें तो इंग्लैंड भारत से थोड़ा ऊपर नजर आ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंग्लैंड कल ही न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को तीन मैचों की टेस्ट सिरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है.
खैर मैं आपको बता दूं कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र और पिछले साल की बची हुई आखिरी टेस्ट मैच के लिए अपनी खिलाड़ीयों का चयन कर लिया है. इस टीम में वो सभी खिलाड़ी है, जिसने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने में मदद की थी. जी हां, कप्तान बेन स्ट्रोक्स, जो रूट, जॉनी बेस्ट्रो, जेमी ओवरटन, ओली पॉप जैसे सलामी बल्लेबाज और जैक लीच, स्ट्रॉट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन जैसे स्टार गेंदबाज अगर एक टीम में हो, तो उस टीम की जीत तो लगभग निश्चित ही है. 
 वहीं भारतीय टीम की बात करें तो इस टीम की ओपनिंग जोड़ी ही टूट गई है. के.एल राहुल अनफिट हैं और कप्तान रोहित कोरोना सेक्रमित है. तो भारतीय बल्लेबाजी जिन खिलाड़ीयों से पारी की शुरूआत कराएगी, वो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल होंगे, जो कहीं ना कहीं सेलेक्टर्स के स्केंड ऑप्शन है. 
हालांकि रोहित शर्मा के वापसी की उम्मीद तो है, पर क्या वो सौ प्रतिशत फिट होंगे, अपना बेस्ट दे पाएंगे. क्योंकि मुकाबले से एक या दो दिन पहले कोरोना से उभर कर इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा.  
इसके साथ-साथ इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेलने से पहले अपना मनसूबा साफ कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को आखिरी टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात देने के कहा कि “भारत अलग विपक्षी टीम है, हमें अभी भी सीरीज ड्रॉ करनी है. हम बिल्कुल उसी मानसिकता के साथ सामने आएंगे जिसके साथ हम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं.”
Advertisement
Next Article