W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nora Fatehi के बाद फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने पहुंचेगी Deepika Padukone ,एक्ट्रेस को मिली ये खास जिम्मेदारी

कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्डकप 2022 का खेल जारी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर गई थी, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्म से लोगों को खूब एंटरटेन किया और अब दीपिका भी फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर जाने वाली है, जहां उन्हें एक खास जिम्मेदारी दी गई है।

11:35 AM Dec 06, 2022 IST | Desk Team

कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्डकप 2022 का खेल जारी है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर गई थी, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्म से लोगों को खूब एंटरटेन किया और अब दीपिका भी फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर जाने वाली है, जहां उन्हें एक खास जिम्मेदारी दी गई है।

nora fatehi के बाद फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने पहुंचेगी deepika padukone  एक्ट्रेस को मिली ये खास जिम्मेदारी

दीपिका पादुकोण
एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने देश के साथ साथ ग्लोबली भी अपनी एक खास पहचान रखती है।
हिंदी फिल्मों में अपने काम से लोगों का दिल जीतने के साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों में
भी दीपिका का जलवा देखने को मिला। दीपिका पादुकोण ने इसी साल कान्स फिल्म फेस्टिवल
में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था और अब उन्हें एक बेहद खास और बड़ा मौका मिलने जा
रहा है।

Advertisement

Deepika Padukone to unveil the FIFA World Cup trophy during the finals :  Bollywood News - Bollywood Hungama

Advertisement

दरअसल, कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्डकप का खेल जारी है,
जहां पर 6 टीमों ने अब तक क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह कायम कर ली
है। 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्डकप
2022 का फाइनल मुकाबला होने
वाला है और इस मौके पर दीपिका पादुकोण खुद अपने हाथों से फीफा वर्ल्डकप की ट्रॉफी
का अनावरण करेंगी।

Advertisement

Nora Fatehi featured in new FIFA World Cup anthem 'Light The Sky';  celebrities and fans react - Entertainment

इस पल के लिए
जल्द ही दीपिका कतर के लिए रवाना होने वाली है। तमाम दर्शकों से भरे स्टेडियम में
सबके सामने दीपिका ट्रॉफी से पर्दा हटाएंगी। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड
एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर गई थी, जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मस से लोगों
को खूब एंटरटेन किया और अब दीपिका भी फीफा वर्ल्डकप में शिरकत करने कतर जाने वाली
है।

Deepika Padukone - Deepika Padukone launches skincare brand 82°E -  Telegraph India

दीपिका पादुकोण
के हर एक अंदाज पर फैंस फिदा रहते है उन्होंनें अपने फैंस को उन पर गर्व करने के
कई मौके दिए है। इसी के साथ साथ दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर से अपने फैंस को खुश
और उन पर गर्व महसूस करने का मौका दिया है। उस पल का इंतजार अब हर कोई कर रहा है जब
18 दिसंबर को दीपिका
पादुकोण के हाथों पहली बार फीफा वर्ल्डकप 2022 की ट्रॉफी उन्हें देखने को मिलेंगी।

EXCLUSIVE: Hrithik Roshan and Deepika Padukone set to do mind blowing  action in Fighter as a team | PINKVILLA

दीपिका पादुकोण इन
दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’
की शूटिंग में बिजी चल रही है।  इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर प्रभास
और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आने वाले है। इसी के साथ साथ दीपिका फिल्म ‘फाइटर‘ और ‘पठान‘ को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×