Pakistan के बाद Bangladesh भी कटोरा लेकर पहुंचा IMF, इतने करोड़ रुपये का मांगा लोन
IMF के दरवाजे पर बांग्लादेश, करोड़ों के लोन की अपील
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश ने भी IMF से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। बांग्लादेश ने 762 मिलियन डॉलर का लोन मांगा है, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। IMF ने पहले से ही बांग्लादेश को 4.7 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया है, और अब यह राशि 4.1 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल हैं। पाकिस्तान ने IMF के सामने आर्थिक मदद के लिए हाथ फैलाई थी। अब पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश भी इस लाइन में शामिल हो गया है। IMF ने हाल ही में एक जानकारी साझा करते हुए बताया कि बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 762 मिलियन डॉलर (करीब 6.360 करोड़ रुपये) का लोन मांग रहा है.
साल 2023 में 4.7 बिलियन डॉलर का कर्ज
IMF ने बताया कि मौजूदा स्थिति में बंगलादेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, बांग्लादेश ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 762 मिलियन डॉलर का कर्ज मांग रहा है। मालूम हो कि बांग्लादेश ने IMF से साल 2023 में भी 4.7 बिलियन डॉलर के लिए लोन लिया था। बांग्लादेश को अब तक तीन किश्तों में 2.3 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया जा चुका है। ऐसे में अगर IMF से बांग्लादेश को कर्ज मिलता है तो यह 4.1 अरब डॉलर (करीब 35,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अहसान एच मंसूर ने बुधवार को आईएमएफ की शर्तों का पालन करने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रबंधित फ्लोटिंग विनिमय दर को अपनाने की भी घोषणा की।
एक स्टाफ लेवल एग्रीमेंट
जानकारी के लिए बता दें, IMF और बंगलादेश के बीच एक स्टाफ लेवल एग्रीमेंट हुआ है. यह डील ECF, EFF और RSF इन तीन योजनाओं के तहत हुआ है। हालांकि, इस पर अभी IMF के कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी मिलना बाकी है। अगर मंजूरी मिल गई तो बांग्लादेश को 1.3 अरब डॉलर की अगली किश्त मिलने की संभावना है। हालांकि, इसके लिए बांग्लादेश को आईएमएफ की शर्तें भी माननी होंगी जैसे टैक्स, बैंकिंग क्षेत्र में सुधार, बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक को मजबूत बनाना और विदेशी मुद्रा विनिमय दर को पूरी तरह बाजार आधारित बनाना।
केंद्र ने पाकिस्तानी झंडे और अन्य सामान की बिक्री को लेकर e-commerce को जारी किया नोटिस