W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पारस कलनावत के बाद अब अनुपमा से इस एक्ट्रेस की हुई बिदाई, एक्ट्रेस ने एग्जिट की भी बताई वजह

शो ‘अनुपमा’ इस वक़्त टीवी इंडस्ट्री का सबसे हिट शो साबित हो रहा है। लेकिन बीते दिनों शो के एक्टर पारस कलनावत के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद शो विवादों में रहा। अब एक और कलाकार की छुट्टी होने की खबर आ रही है।

05:20 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

शो ‘अनुपमा’ इस वक़्त टीवी इंडस्ट्री का सबसे हिट शो साबित हो रहा है। लेकिन बीते दिनों शो के एक्टर पारस कलनावत के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद शो विवादों में रहा। अब एक और कलाकार की छुट्टी होने की खबर आ रही है।

पारस कलनावत के बाद अब अनुपमा से इस एक्ट्रेस की हुई बिदाई  एक्ट्रेस ने एग्जिट की भी बताई वजह
शो ‘अनुपमा’ इस वक़्त टीवी इंडस्ट्री का सबसे हिट शो साबित हो रहा है। शो की TRP भी लगातार बढ़ती जा रही है। वही ये शो लगातार कंट्रोवर्सी में भी बना हुआ है। एक के बाद एक कई एक्टर के शो छोड़ने की खबरे सामने आ रही है। ‘अनुपमा’ की कहानी में लगातार नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसकी वजह से दर्शक इससे कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं। लेकिन बीते दिनों शो के एक्टर पारस कलनावत के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगे। जिसके बाद शो विवादों में रहा।
Advertisement
Advertisement
पारस के शो छोड़ने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बीच ‘अनुपमा’ से एक और कलाकार की छुट्टी होने की खबर आ रही है। हाल ही में, पारस कलनावत के बाहर निकाले जाने के बाद अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अल्मा हुसैन भी शो को अलविदा कह चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनुपमा’ में अनुज के भाई अंकुष की बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अल्मा हुसैन ने यह शो छोड़ दिया है। इस खबर ने लोगों के दिलों में खलबली मचाकर रख दी है। आपको बता दें कि अल्मा हुसैन ने ‘अनुपमा’ में चार महीने पहले ही इस शो में एंट्री ली थी।
अल्मा, पारस कलनावत द्वारा निभाए गए किरदार समर की लव इंटरेस्ट थी। लेकिन बीते काफी समय से वह शो से गायब हैं और अब इस खबर से साफ हो गया है कि वह आने वाले एपिसोड्स में भी नजर नहीं आएंगी। अल्मा ने शो छोड़ने की अटकलों की खुद पुष्टि कर दी है। अपने एक इंटरव्यू में वो बोलीं, ‘मैंने मई में शो में एंट्री की थी और इसमें काम करने को लेकर बहुत खुश थी। लेकिन मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि मेरा ट्रैक कहीं नहीं जा रहा है। मुझे यह भी लगा कि मैं एक एक्ट्रेस के रूप में विकसित नहीं हो पा रही हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा सीखना चाहती हूं, जो हो नहीं रहा था। पिछले कुछ महीनों में कहानी में बड़े ट्विस्ट और टर्न के कारण, और पारस के बाहर निकलने के कारण, निर्माता सारा और समर का ट्रैक नहीं दिखा सके। मैंने राजन शाही सर से बात की और उनसे इस पर चर्चा की। यह आपसी फैसला था और तय हुआ कि सारा को उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाते हुए दिखाएंगे। मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरी बात को समझा। तो हां, फिलहाल मैं अनुपमा का हिस्सा नहीं हूं।’
जब अल्मा से पूछा गया कि क्या वह किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का सोच रही हैं, तो अल्मा ने कहा, ‘हां, मैं एक नए प्रोजेक्ट में आने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। अगर मेकर्स अनुपमा में मेरा ट्रेक लाते हैं, तो मैं उसमें वापस आने के लिए भी तैयार हूं। मेकर्स ने वादा किया है कि जब चीजें ठीक होंगी तो वह सारा को भारत लौटते हुए दिखाएंगे। लेकिन इस बीच, अगर कोई बेहतर अपोर्चुनिटी मेरे पास आती है, तो मैं इसे जाने नहीं दूंगी। मैं एक एक्ट्रेस हूं और हर दिन कुछ नया तलाशना चाहती हूं।’
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×