Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी की सर्वदलीय डेलिगेशन से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने उठाए सवाल, जानें क्या कहा?

PM मोदी की सर्वदलीय डेलिगेशन से मुलाकात के बाद उठे सवाल

02:48 AM Jun 11, 2025 IST | Amit Kumar

PM मोदी की सर्वदलीय डेलिगेशन से मुलाकात के बाद उठे सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर संसद में गंभीर चर्चा की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि क्या सरकार चीन और पाकिस्तान के मुद्दों पर विपक्ष को विश्वास में लेगी?

Congress News: पाकिस्तान के आतंक की पोल खोलने के बाद 32 देशों में गया विभिन्न पार्टियों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) भारत लौट आया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेश से लौटे इस डेलिगेशन से कल यानी मंगलवार को मुलाकात की. ऐसे में इस मुलाकात के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कई अहम सवाल किए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या अब सरकार संसद के आगामी मानसून सत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर गंभीर चर्चा के लिए तैयार है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अब जब प्रधानमंत्री ने उन सात संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात कर ली है, जो 32 देशों की यात्रा पर गए थे, तो क्या वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक साझा बैठक बुलाकर उनसे संवाद करेंगे? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार चीन और पाकिस्तान के मसले पर भारत की आगामी रणनीति को लेकर विपक्षी दलों को भी विश्वास में लेगी?

पहलगाम हमले पर संसद में चर्चा की मांग

कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्या सरकार संसद के मानसून सत्र में इस विषय पर चर्चा कराने को तैयार है? रमेश ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री आतंकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे? साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को पहले ही सरकार ने अस्वीकार कर दिया है.

नई समिति बनाने का सुझाव

जयराम रमेश ने सुझाव दिया कि जैसे कारगिल युद्ध के बाद सुब्रह्मण्यम की अध्यक्षता में समीक्षा समिति गठित की गई थी, उसी तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की समीक्षा के लिए भी विशेषज्ञों का एक समूह गठित किया जाए. यह समिति भविष्य के युद्ध, नई सैन्य तकनीकों, संकट की स्थिति में रणनीतिक संचार और राष्ट्रीय सुरक्षा क्षमताओं के निर्माण पर सिफारिशें दे सकती है. रमेश ने यह भी मांग की कि समिति की रिपोर्ट तैयार होने के बाद, उसे जरूरी संशोधनों के साथ संसद में रखा जाए, जैसा कि कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट 2000 में प्रस्तुत की गई थी.

Advertisement

अब PM मोदी से मिलने के लिए कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते केस के बीच फैसला

PM से हुई डेलिगेशन की मुलाकात का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उन प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से मुलाकात की जो हाल ही में विदेश दौरे से लौटे हैं. इन प्रतिनिधिमंडलों में सांसदों के साथ-साथ पूर्व राजनयिक भी शामिल थे. इनकी यात्रा का उद्देश्य पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्व समुदाय को यह संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Next Article