W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Brahmastra की रिलीज से पहले उज्जैन के महाकाल में नतमस्तक हुए अयान मुखर्जी, फोटो शेयर कर कही ये बात

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी को हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने से पहले विरोध का सामना करना पड़ा। इसी विरोध के कारण रणबीर और आलिया मंदिर के अंदर नहीं जा सके। वहीं अब फिल्म निर्देशक अयान ने महाकाल के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की है।

02:19 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी को हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने से पहले विरोध का सामना करना पड़ा। इसी विरोध के कारण रणबीर और आलिया मंदिर के अंदर नहीं जा सके। वहीं अब फिल्म निर्देशक अयान ने महाकाल के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की है।

brahmastra की रिलीज से पहले उज्जैन के महाकाल में नतमस्तक हुए अयान मुखर्जी  फोटो शेयर कर कही ये बात

रणबीर कपूर और आलिया
भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है। फिल्म को लेकर
विरोध भी बढ़ रहा है। फिल्म की रिलीज को अब बस दो दिन रह गए है और ऐसे में सोशल मीडिया
पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में फिल्म
के निर्देशक अयान मुखर्जी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर
महाकाल के दर्शन करते हुए अयान की फोटो वायरल हो रही है।

Alia Bhatt posts Brahmastra BTS pics with Ranbir Kapoor and Ayan Mukerji -  Movies News

फेमस फिल्म निर्देशक
अयान मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर सुर्खियों में बने हुए है।
ऐसे में अयान ने फिल्म की रिलीज से पहले खासतौर पर उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन किए।
अयान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जो इंटरनेट पर
वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अयान महाकाल के दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं, उनके
गले में फूलों की माला भी दिख रही है।

इस खूबसूरत तस्वीर
को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज महाकालेश्वर मंदिर के
दर्शन कर बहुत खुश और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं सबसे सुंदर दर्शन मिला।
ब्रह्मास्त्र की फिल्म मेकिंग जर्नी को खत्म करने और हमारी रिलीज के लिए सभी
पॉजिटिव एनर्जी और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां आना चाहता था।

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor and Ayan Mukerji snapped at Mumbai Airport

बता दें कि अयान
मुखर्जी के साथ रणबीर कपूर और उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी उज्जैन महाकाल के दर्शन
करने आए थे। मगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर लोगों ने यहां जमकर विरोध हुआ। विरोध
इतना ज्यादा बढ़ गया है कि रणबीर और आलिया दोनों को ही मंदिर के अदंर पैर तक रखने
नहीं दिया गया। बवाल को बढ़ता देख अयान मुखर्जी को ही मंदिर के अंदर जाने और दर्शन
करने की इजाजत दी गई। रणबीर और आलिया को बिना दर्शन के ही मुंबई लौटना पड़ा।

Brahmastra filmmaker Ayan Mukerji shares an early look test photo of Ranbir  Kapoor | Entertainment News,The Indian Express

दरअसल, रणबीर का 11 साल पुराना
वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बीफ
खाने की बात करते दिखाई दिए। इसी को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता उन्हें हिंदू
विरोधी कहकर उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं, आलिया ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि जो लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं,
वो फिल्म देखने न जाए। इन्हीं वजहों से ‘ब्रह्मास्त्र‘ को बायकॉट करने की मांग पहले से ज्यादा तेज हो गई है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×