Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ranveer Allahbadia के अश्लील जोक के बाद Boney Kapoor ने दिया रिएक्शन, बोले-‘हर किसी को सीमा...

रणवीर अल्लाहबादिया के जोक पर बोनी कपूर का कड़ा जवाब

07:22 AM Feb 13, 2025 IST | Anjali Dahiya

रणवीर अल्लाहबादिया के जोक पर बोनी कपूर का कड़ा जवाब

फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर बुधवार को ओडिशा पहुंचे. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से विधानसभा कक्ष में उन्होंने मुलाकात की और सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के लिए उन्हें आमंत्रित किया. बोनी कपूर ने मीडिया से बात करते हुए ‘अश्लील जोक्स विवाद’ पर भी बात की.

‘मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं’

बोनी कपूर ने समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के दिए अश्लील कमेंट्स पर कहा कि उन्हें अधिकारियों ने फटकार लगाई है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुझे यकीन है, और मैंने सोशल मीडिया पर उनके माफी के वीडियो को भी देखा है, उन्होंने जो कहा है कि मैं उसका समर्थन नहीं करता हूं.

Advertisement

रणवीर के बयान पर विवाद

रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो में आए। इस एपिसोड के दौरान उन्होंने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में एक विवादित सवाल पूछा। उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की। रणवीर और समय पर कई केस भी दर्ज हो चुके हैं। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर माफी भी मांगी है, लेकिन सभी यूजर्स, राजनेताओं और सितारों के बीच भी व्यापक आक्रोश देखने को मिला। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के नए एपिसोड से जुड़े समय, रणवीर, अपूर्वा समेत अन्य 40 लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और एफआईआर दर्ज की गई हैं।

समय ने डिलीट किए सभी वीडियो

समय रैना ने बुधवार को पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी। हालांकि, उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है और कहा है कि उनका मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना था। एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए समय रैना ने लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।’

Advertisement
Next Article