For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी का पत्र पढ़कर दिग्गज शतरंज खिलाड़ी बोलीं- मुझे बहुत अच्छा लगा

सुज़ैन पोलगर ने पीएम मोदी के पत्र को बताया प्रेरणादायक

12:43 PM Jun 06, 2025 IST | Neha Singh

सुज़ैन पोलगर ने पीएम मोदी के पत्र को बताया प्रेरणादायक

पीएम मोदी का पत्र पढ़कर दिग्गज शतरंज खिलाड़ी बोलीं  मुझे बहुत अच्छा लगा

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी सुज़ैन पोलगर ने एक्स पर लिखा, “कुछ साल पहले मुझे भारतीय छात्रों और खिलाड़ियों के लिए मेरे काम के लिए पीएम मोदी से एक पत्र मिला था। उनके कार्यालय ने मुझसे पता पूछा और पत्र भेजा। मैंने खुद कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन मुझे उनका यह कदम बहुत पसंद आया।

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी सुज़ैन पोलगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया तीन साल पुराना पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्हें यह पत्र गणतंत्र दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर मिला था। अब यह पत्र फिर से चर्चा में है। दरअसल, इस पत्र में पीएम मोदी ने भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और बढ़ावा देने में सुज़ैन पोलगर के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है। हंगरी की चैंपियन पोलगर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह शतरंज में रुचि रखते हैं और लगातार भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं।

पीएम मोदी के बारे में क्या बोलीं सुज़ैन पोलगर

एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “कुछ साल पहले मुझे भारतीय छात्रों और खिलाड़ियों के लिए मेरे काम के लिए पीएम मोदी से एक पत्र मिला था। उनके कार्यालय ने मुझसे पता पूछा और पत्र भेजा। मैंने खुद कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन मुझे उनका यह कदम बहुत पसंद आया। यह देखकर अच्छा लगता है कि वह अपने सहायकों के माध्यम से भी भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं।”

‘पीएम मोदी सबसे अलग हैं’

इससे पहले एक अन्य पोस्ट में सुज़ैन ने पीएम मोदी का ट्वीट शेयर किया था जिसमें उन्होंने गुकेश को जीत के लिए बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल भी उठाया, “क्या किसी दूसरे देश का नेता अपने शतरंज खिलाड़ियों के बारे में ट्वीट करता है? मुझे सिर्फ़ एक और उदाहरण पता है, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिल्ला ने फॉस्टिनो ओरो के लिए ट्वीट किया था।”

गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराया

भारत के डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हराकर अपनी पहली क्लासिकल जीत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने अर्जुन एरिगैसी को भी हराया। गुकेश ने अब तक 8 में से 3 मैच जीते हैं और वे अभी तीसरे स्थान (11.5 अंक) पर हैं। हालांकि, गुकेश की जीत का सिलसिला आठवें राउंड में टूट गया, जब अमेरिका के हिकारू नाकामुरा ने उन्हें हराकर 12.5 अंकों के साथ शीर्ष पर जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस ने ऑपरेशन सिंदर के लिए भारत की सराहना की

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×