Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रिटायरमेंट के बाद विराट ने लंदन में बुलाई खास मीटिंग, गिल-पंत से की दो घंटे लंबी बातचीत: रिपोर्ट

विराट की लंदन मीटिंग: गिल-पंत को दी कप्तानी की खास सलाह

02:48 AM Jun 17, 2025 IST | Nishant Poonia

विराट की लंदन मीटिंग: गिल-पंत को दी कप्तानी की खास सलाह

भारतीय टेस्ट टीम में एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ शुरू होगी, और इस बार टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद यह भारत का पहला बड़ा विदेशी दौरा है।

जहां रोहित का संन्यास पहले से उम्मीद की जा रही थी—खासतौर पर जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था— वहीं विराट कोहली का फैसला सबको चौंका गया। कोहली, जो हमेशा टेस्ट क्रिकेट को सर्वोच्च फॉर्मेट मानते आए हैं, उन्होंने सिर्फ 36 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया। यह फैसला इंग्लैंड सीरीज़ से महज़ कुछ हफ्ते पहले लिया गया, जिस कारण कई फैंस और एक्सपर्ट्स को झटका लगा।

लेकिन रिटायर होने के बाद भी विराट पूरी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने लंदन में शुभमन गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत और कुछ अन्य खिलाड़ियों को अपने घर पर बुलाया। यह मुलाकात इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से कुछ दिन पहले हुई, जब भारतीय टीम को Intra-Squad मैच के बाद एक दिन का आराम मिला था।

इस मीटिंग में क्या बात हुई, इसकी पूरी जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह बातचीत लगभग दो घंटे चली। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली ने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट कप्तानी और सीरीज़ की रणनीति को लेकर कुछ अहम बातें बताई होंगी। गिल और पंत को बतौर कप्तान और उप-कप्तान एक नई जिम्मेदारी मिली है, ऐसे में विराट का अनुभव उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।शुबमन गिल, ऋषभ पंत

दिनेश कार्तिक ने विराट से की खास बातचीत, इंग्लैंड के दिग्गज बोले, आखिर क्या थी उस 5 मिनट की चर्चा?

Advertisement

लीड्स के लिए रवाना होगी टीम इंडिया

भारतीय टीम मंगलवार को लीड्स पहुंचेगी, जहां से सीरीज़ की असली शुरुआत होगी। हेड कोच गौतम गंभीर, जो कुछ निजी कारणों से भारत लौटे थे, अब टीम से लीड्स में फिर से जुड़ेंगे। टीम दो दिन लीड्स में प्रैक्टिस करेगी ताकि पहले टेस्ट के लिए पूरी तैयारी हो सके।

एक और अहम खबर ये भी है कि युवा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को इंग्लैंड में ही रुकने को कहा गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ के लिए शुरुआत में टीम में शामिल नहीं किया गया था। वो अभी इंडिया ए के साथ इंग्लैंड में ही थे और लायंस के खिलाफ एक मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया और 16 रन बनाए।

कोहली की यह पहल बताती है कि भले ही उन्होंने मैदान से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके दिल में टीम इंडिया की सफलता आज भी उतनी ही जरूरी है। अब देखना ये होगा कि गिल और पंत इस अनुभव को कैसे इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement
Next Article