सचिन तेंदुलकर के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल पूरे करने वाली मिताली राज दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं
बीते बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
07:38 AM Oct 10, 2019 IST | Desk Team
बीते बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मिताली राज ने यह कारनामा किया है। बता दें कि वनडे क्रिकेट में 20 साल से ऊपर खेलने में मिताली राज दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।
Advertisement
इसके साथ ही मिताली राज दुनिया की चौथी खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में महिला और पुरुष के इतने लंबे कैरियर के माले में बन चुकी हैं। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे लंबे वनडे कैरियर में पहले स्थान पर है। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर 22 साल 19 दिनों तक खेले हैं।
वनडे क्रिकेट में दिसंबर 1989 में सचिन ने डेब्यू किया था और अलविदा साल 2012 में कहा था। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने 16 जून 1999 में डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में मिताली का सफर अभी भी जारी है।
वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने 20 साल 105 दिन अब तक हो गए हैं और उन्होंने 204 मैच खेले हैं। मिताली ने 204 मैचों में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। मिताली का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेट में नाबाद 125 रन का है।
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम वनडे क्रिकेट में 20 से साल से ज्यादा खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं। वनडे क्रिकेट में 21 साल 184 दिन का कैरियर सनथ जयसूर्या का रहा है। दिसंबर 1989 में वनडे क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने डेब्यू किया था और संन्यास जून 2011 में लिया था।
वहीं इस मामले में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद तीसरे स्थान पर आते हैं। वनडे क्रिकेट में उनका कैरियर 20 साल 272 दिन का रहा है। जून 1975 को जावेद मियांदाद ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और संन्यास मार्च 1996 में लिया था।
मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नाबाद 11 रनों की पारी खेली। भारतीय महिला टीम ने मिताली राज की अगुवाई में पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेटों से हरा दिया। भारत को मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका ने 164 रनों का लक्ष्य दिया था।
Advertisement