तेज प्रताप के बाद आकाश यादव भी हुए पार्टी से बेदखल, पशुपति पारस ने 6 साल के लिए निकाला
आकाश यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने आकाश यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप यादव के कथित अफेयर के विवाद के बाद, पार्टी ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को भी बाहर कर दिया। पशुपति पारस के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
तेज प्रताप यादव के कथिक अफेयर का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। तेज प्रताप के बाद अब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव के ऊपर भी गाज गिर है। आकाश यादव को भी पार्टी ने निकाल दिया गया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपित कुमार पारस ने आकाश यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया था। बता दें आकाश यादव राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। तेज प्रताप के साथ अनुष्का यादव के रिश्ते की खबर सामने आने के बाद पहले तेज प्रताप यादव को राजद ने पार्टी ने निकाला था और उनके भाई को भी आरएलजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
इस संबंध में जानकारी आरएलजेपी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें लिखा है कि, “वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार आकाश गौरव (यादव) को पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) के पद से तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
आकाश यादव ने लालू यादव को दी थी धमकी
अनुष्का के भाई आकाश यादव ने इससे पहले अपनी बहन के बचाव में बयान दिया था। आकाश यादव ने कहा कि हम पर अत्याचार किया जा रहा है। मैं अपनी छोटी बहन के सम्मान के लिए लड़ूंगा। इसके साथ ही आकाश ने लालू यादव को धमकी देते हुए कहा कि अगर तेज प्रताप यादव उनके दबाव में आकर अपनी बात, अपने वादे से मुकर गए तो लालू जी के लिए अच्छा नहीं होगा। आकाश ने कहा कि, मैं लालू प्रसाद यादव से कहना चाहूंगा कि किसी बाहरी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने परिवार को बर्बाद न करें। बाहरी लोग आपके घर में घुस आए हैं और आपके परिवार को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं। नतीजा आपके सामने है।
जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि 24 मई को तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें बताया गया था कि तेज प्रताप यादव अपने बयान से मुकर गए। प्रताप यादव 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, इसके बाद तेजप्रताप यादव ने सफाई दी थी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और पोस्ट किया गया था, लेकिन तब तक मामला बढ़ चुका था और लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। जिसके बाद आकाश यादव सामने आए और कई बयान दिए, जिसके बाद आज पशुपति पारस ने भी उन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
तेज प्रताप पार्टी और परिवार से हुए बेदखल, लालू यादव का बड़ा फैसला