Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ahmedabad विमान हादसे के बाद Air India की Dj पार्टी का वीडियो Viral, लोगों का फूटा गुस्सा

एयर इंडिया की डीजे पार्टी का वीडियो वायरल

03:38 AM Jun 23, 2025 IST | Bhawana Rawat

एयर इंडिया की डीजे पार्टी का वीडियो वायरल

अभी विमान हादसे से पूरा देश उभरा नहीं हैं और एयर इंडिया एसएटीएस के शीर्ष अधिकारियों का डीजे पार्टी में जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है।

जहां अभी तक देश अहमदाबाद विमान हादसे से उभरा नहीं है, वहीं एयर इंडिया एसएटीएस के उच्च अधिकारियों का डीजे पार्टी में थिरकते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग एयर इंडिया को जमकर लताड़ लगा रहे हैं। इस पार्टी में एसएटीएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संप्रीत कोटियन, सीओओ अब्राहम जकारिया और कंपनी के सीएफओ भी मौजूद थे। अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले कई लोगों की बॉडी अभी तक परिवार वालों को सौंपी नहीं गई है। अपनों को खोने वाले परिवारों में अभी भी मातम छाया हुआ है, देश अभी भी उस हादसे को भुला नहीं पाया है। इसी बीच इस वीडियो के वायरल होने पर लोग आक्रोश में आ गए हैं।

विमान हादसे के कुछ दिन बाद एयर इंडियन का जश्न

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान एआई-171 टेकऑफ के कुछ देर बाद क्रैश हो गया था। इस हादसे में 241 यात्रियों समेत कई लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, वहीं 20 जून को गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया एसएटीएस के ऑफिस में डीजे पार्टी चल रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जश्न मनाया जा रहा है, जमकर नाच-गाना चल रहा है। विमान हादसे के कुछ ही दिन बाद ये जश्न मनाना बहुत ही असंवेदनशील है और इस जश्न ने पीड़ित परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाया है। जहां परिवारों को अभी तक जान गंवाने वाले लोगों की बॉडी नहीं मिली, परिवार में अभी भी गम का माहौल है और कंपनी जश्न मना रही है।

वायरल वीडियो पर लोगों का आक्रोश

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @TheSquind नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके है और कई लोग आक्रोशित होकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘भारत में कुछ सौ लोगों की जान का कोई मतलब नहीं है। इन बेशर्म लोगों की पार्टी चलती रहनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘सभी लोगों के पार्थिव शरीर अभी तक उनके घरों तक नहीं पहुंचे हैं। मुझे लगता है कि केबिन क्रू में से एक का पार्थिव शरीर आज पहुंचा है और ये लोग इस तरह नाच रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा ‘शर्म आनी चाहिए इन्हें।’ इसी तरह तमाम लोग एयर इंडिया को लताड़ लगा रहे हैं।

“ये तो रिटायर्ड कबीर सिंह है” फुल स्वैग के साथ हाईवे पर बुलेट की सवारी करता दिखा बुजुर्ग कपल

“हमें इसके लिए लिए खेद है”

एयर इंडिया एसएटीएस वही कंपनी है जो हादसे का शिकार हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की ग्राउंड हैंडलिंग और उसके लोड शीट के लिए जिम्मेदार थी। अब इसके बाद वायरल हो रही डीजे पार्टी की वीडियो ने कंपनी को विवादों में लाकर खड़ा कर दिया। एयर इंडिया एसएटीएस ने अपने बचाव में बयान जारी करते हुए खेद व्यक्त किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई है, तो हमें इसके लिए लिए खेद है।’ आगे उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार, फॉरेंसिक टीमें और एनडीआरएफ लगातार काम कर रही हैं, ताकि शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सौंपा जा सकें। अभी तक 251 शवों के डीएनए सैंपल मिल चुके हैं। इसमें विमान में सवार यात्रियों के अलावा विमान की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मेडिकल कॉलेज के भी छात्रों के शव शामिल हैं। 

Advertisement
Advertisement
Next Article