Airstrike के बाद 10 मई तक बंद रहेंगे 11 भारतीय एयरपोर्ट, एयर इंडिया ने इन 9 शहरों में रद्द की उड़ाने
पाकिस्तान एयरस्ट्राइक के बाद 11 एयरपोर्ट्स बंद
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने 11 एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया है। श्रीनगर, जम्मू, और लेह सहित कई शहरों में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी कई उड़ानें रद्द की हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांच लें।
पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया है। श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिया गया है। ये एयरपोर्ट पाकिस्तान सीमा के पास स्थित हैं।पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। इसके बाद से ही पाकिस्तान में खौफ का माहौल है।
#6ETravelAdvisory: Due to changing airspace conditions in the region, our flights to and from #Srinagar, #Jammu, #Amritsar, #Leh, #Chandigarh and #Dharamshala are impacted. We request you to check your flight status at https://t.co/CjwsVzFov0 before reaching the airport.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 6, 2025
इंडिगो एयरलाइंस ने 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक 11 शहरों के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। ये शहर हैं जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट।
Important Travel Update:
Due to ongoing situation, our flights to and from Leh, Srinagar, Jammu, Kangra, Kandla & Amritsar are cancelled for 7th May’25.
Please visit our website or log into our mobile app to check your flight status before leaving for airport.#flyspicejet… pic.twitter.com/0WyF6PSDw4
— SpiceJet (@flyspicejet) May 7, 2025
स्पाइसजेट ने 7 मई तक लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांगड़ा (हिमाचल), कांडला (गुजरात) और अमृतसर के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों से एयरपोर्ट पहुंचने से पहले फ्लाइट की स्थिति जांचने को कहा है।
#TravelAdvisory
Air India flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – are being cancelled till 0529 hrs IST on 10 May following a notification from aviation authorities on closure of these…— Air India (@airindia) May 7, 2025
एयर इंडिया ने सभी यात्रियों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए एयर इंडिया की उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक रद्द की जा रही हैं। 10 तारीख तक टिकट रखने वाले यात्री अपनी बुकिंग रीशेड्यूल कर सकते हैं। यात्री चाहें तो उन्हें उनके टिकटों का पूरा रिफंड भी दिया जाएगा।
देश के लिए गर्व का पल, Operation Sindoor की सफलता पर बोले PM Modi