ससुराल वालो के अत्याचार के बाद सुरभि तिवारी ने की गिरफ़्तारी की मांग, घरेलु हिंसा मामले मे किए खुलासे
टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने हाल ही मे अपने पति पायलट प्रवीण कुमार सिन्हा और ससुराल वालो के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने यहां तक की अपने इन लॉज़ के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है। बता दे 3 साल पहले ही एक्ट्रेस की शादी हुई थी, जो अब इस मोड़ पर पहुंच चुकी है कि अब वो पति से तलाक चाहती है।
10:47 AM Jul 19, 2022 IST | Desk Team
टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने हाल ही मे अपने पति पायलट प्रवीण कुमार सिन्हा और ससुराल वालो के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने यहां तक की अपने इन लॉज़ के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई है। बता दे 3 साल पहले ही एक्ट्रेस की शादी हुई थी, जो अब इस मोड़ पर पहुंच चुकी है कि अब वो पति से तलाक चाहती है।
Advertisement
दरअसल, एक्ट्रेस ने बीते दिनों अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं अब इस मामले में एक नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस चाहती है कि प्रवीण और उनके घरवालों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ले।
वही अब एक इंटरव्यू में, सुरभि ने मामले के बारे में अपडेट शेयर करते हुए कहा कि, ‘पुलिस वाले मुझे बता रहे हैं कि उनकी सास एक सीनियर सिटिजन हैं और मुंबई की यात्रा नहीं कर सकती हैं, लेकिन मैंने उन्हें बताया कि उन्होंने चुनाव के लिए कार से दिल्ली के द्वारका से बिहार तक की यात्रा की है। तो वो फ्लाइट से मुंबई क्यों नहीं आ सकतीं?’
‘साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि उनकी बहनें भी नहीं आ सकतीं क्योंकि वह महिलाएं हैं। इस पर सुरभि ने पुलिस से यह कहा कि मैं भी एक महिला हूं और अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आती रही हूं।’
बता दे, सुरभि तिवारी अब तलाक मांग रही है लेकिन उनके पति तलाक नहीं दे रहे। सुरभि ने बताया कि उनके पति तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘वे चाहते थे कि मैं उन पर निर्भर रहूं, लेकिन इसके साथ-साथ अपनी सेलिब्रिटी होने का फायदा उठाऊं। वे चाहते थे कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं क्योंकि मेरी सास एक राजनेता के रूप में विफल हो गई थी और पूरी योजना बहुत पहले से बनाई गई थी।’
Advertisement