+

दुल्हन के बाद अब दूल्हे राजा Siddharth Malhotra भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना, गेस्ट एंट्री भी हो चुँकि हैं चालू!

जहाँ फैंस से लेकर मीडिया तक सबकी नज़रे कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी पर गाढ़ी हुई हैं वही अब दूल्हे राजा सिड को भी उनके दिल्ली वाले घर से स्पॉट किया गया जिसमे सिड अपने परिवार संग जैसलमेर के लिए रवाना होते स्पॉट हुए।
दुल्हन के बाद अब दूल्हे राजा Siddharth Malhotra भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना, गेस्ट एंट्री भी हो चुँकि हैं चालू!
बॉलीवुड की एक ओर बिग फैट वेडिंग के लिए आप सब भी हो जाइये तैयार, क्यूँकि अब आपके फेवरेट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दूल्हे राजा बनने के लिए निकल चुंके हैं जैसलमेर। खबरों और मिली हुई तस्वीरो के मुताबिक बताया जा रहा हैं की सिद्धार्थ भी अब कियारा अडवाणी के कुछ देर बाद ही अपने घर से वेडिंग वेन्यू यानि राजस्थान (जैसलमेर) के लिए निकल चुकें हैं। जहाँ अभी कुछ देर पहले ही सिड की दुल्हनिया कियारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था वही अब सिद्धार्थ ने भी निकलने के लिए अपनी कुर्सी की पेंटी बाँध ली हैं। 
कियारा अडवाणी को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए सिड कितने बेक़रार हैं ये तो उनके चेहरे पर स्पॉट किये गए ग्लो में साफ़ देखा गया। हाल ही में मानव मंगलानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दूल्हे राजा की पहली झलक दिखाई है जिसमे सिड के चेहरे का नूर कुछ अलग ही नज़र आया। काला चश्मा लगाए हुए फुल ऑन टशन के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसलमेर के लिए अपनी दुलानिया को लाने रवाना हो चुके हैं। 

दिल्ली वाले घर से हुए स्पॉट दूल्हेराजा 
जहाँ एक ओर एक्टर सिड को अब उनके फैंस दूल्हे की शेरवानी में सजता देखने के लिए बेक़रार हैं वही कियारा अडवाणी के लहंगे से लेकर उनके मंगल सूत्र तक जानने की खबरे लोगो की उत्सुकता बढ़ा रही हैं। मानव मंगलानी द्वारा इस शेयर किये गए वीडियो के कमेंट सेक्शन में आप जाकर यह साफ़ तौर से देख सकते हैं कि फैंस के सिर पर इनकी शादी का खुमार किस कदर चढ़ा हुआ है। वही बात करे दूसरी ओर दुल्हनिया की तो कियारा आडवाणी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अपने परिवार वालों के संग जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। तो वही एक ओर उनके भाई को भी शादी का जोड़ा लिए मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया हैं। यूँ तो भले ही कियारा और सिड ने अपने रिश्ते का खुलासा बेशक कभी खुल कर पब्लिकली न किया हो लेकिन इनके रिलेशनशिप की खबरे हमेशा हवाओ में रहती हैं। पूरी दुनिया को भी अब ये सच मालूम हैं कि इनका रिश्ता अब सीधा शादी के सात वचन लेकर ही पब्लिक होगा। 

लड़के वालो के स्वागत के लिए तैयार हैं लड़की वाले 

मिली मीडिया रिपोर्ट की बात करे तो आज शाम से हे इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स स्टार्ट हो जाएंगे। 6 फरवरी को दोनों पंजाबी रीति रिवाज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के पवित्र बंधन में बंध जायेंगे। इनकी शादी में गेस्ट लिस्ट की बात की जाए तो 100 से 125 लोग शामिल होंगे जिनके लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 85 लग्जरी रूम भी बुक करवा दिए गए हैं। 
बस अबतो मीडिया से लेकर फैंस तक सब की निगाहे इनकी बिग फैट पंजाबी वेडिंग पर टिंकी हुई हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ उनके भाई और मां भी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं जिन्हे मीडिया द्वारा स्पॉट भी किया गया। बारातियों का धूमधाम से स्वागत करने के लिए लड़की वाले पहले से ही जैसलमेर पहोंच कर लड़के वालो के स्वागत के लिए बिलकुल तैयार हैं। 
facebook twitter instagram