For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले मैच में हार के बाद रवि शास्त्री ने दी चेतावनी: ऑस्ट्रेलिया को हल्के में न लें

पहले मैच में हार के बाद शास्त्री बोले: ऑस्ट्रेलिया को कमजोर समझना भूल

06:35 AM Nov 28, 2024 IST | Ravi Mishra

पहले मैच में हार के बाद शास्त्री बोले: ऑस्ट्रेलिया को कमजोर समझना भूल

पहले मैच में हार के बाद रवि शास्त्री ने दी चेतावनी  ऑस्ट्रेलिया को हल्के में न लें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की। पर्थ में भारत ने 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के टीम के प्रदर्शन के ऊपर बड़े सवाले खड़े हो गए। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया भी इस हार पर अपनी टीम के विरुद्ध खड़ी हो गई है। आवाज उठनी शुरु हो गई है कि मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर निकाल देना चाहिए। ओपनिंग ऑर्डर के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे है। ऑस्ट्रेलिया के समर्थकों का कहना है कि दूसरे टेस्ट में कई सारे बदलाव किए जाने चाहिए। लेकिन भारत के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने भारत को सलाह दी है।

एक वेबसाइट के लिए लिखे लेख में रवि शास्त्री ने कहा

मैंने पिछले दो दिनों में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की हार पर बहुत अधिक प्रतिक्रियाएँ देखी हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑप्टस स्टेडियम में जो कुछ हुआ, उस पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया होनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमें ऐसा नहीं करतीं। मुझे एडिलेड के लिए किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ही यह एहसास हो गया होगा कि चाहे कितने भी स्टार खिलाड़ियों की कमी क्यों न हो, लेकिन इस भारतीय टीम में आत्मविश्वास की कमी नहीं है। और विशेष रूप से तब जब उनके पास अपने करियर के चरम पर नई गेंद के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हों। वह भी तब जबकि आपके शीर्ष क्रम में अस्थिरता है, कम से कम मौजूदा फॉर्म के आधार पर।

रवि शास्त्री ने बताया कि इस ऑस्ट्रेलिया के टीम में अनुभव है। ये अनुभव इस सीरीज में काफी काम आ सकता है। बकौल रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजों की खेप आने वाले मुकाबले में भारत को परेशान कर सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Mishra

View all posts

Advertisement
×