Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहली हार के बाद भारतीय टीम पहुंची नागपूर, फैंस ने किया भव्य स्वागत

इसके अलावा भुवी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावाल्कर ने भी चिंता जताई थी कल. वहीं कल जब भारतीय टीम नागपूर पहुंची तो खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

12:07 PM Sep 22, 2022 IST | Desk Team

इसके अलावा भुवी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावाल्कर ने भी चिंता जताई थी कल. वहीं कल जब भारतीय टीम नागपूर पहुंची तो खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम पहुंच चुकी है नागपूर, जहां सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला कल होने वाला है, और भारतीय टीम को यह मैच जीतना जरूरी है क्योंकि कल अगर भारतीय टीम हार जाती है तो टीम सिर्फ मैच नहीं बल्कि सीरीज भी हार जाएगी. 
Advertisement
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. वैसे कल देखने वाली बात होगी की कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ की क्या रणनीति होगी. भारतीय टीम में अभी दो ही खिलाड़ी है, जिस पर भरोसा किया जा सकता है, पहले है सूर्यकुमार यादव और दूसरे है हार्दिक पांड्या. केएल राहुल का पिछले मुकाबले में भरोसा दिखा था,तो वही विराट और कप्तान रोहित कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. 
इसके अलावा भुवी की डेथ ओवरों में गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावाल्कर ने भी चिंता जताई थी कल. वहीं कल जब भारतीय टीम नागपूर पहुंची तो खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. कई तादाद में क्रिकेट फैंस नागपूर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहीं सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने अपने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया.
तो कल दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम क्या अलग करेगी, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि विश्व कप से पहले ये भारतीय टीम की अग्नि परीक्षा साबित हो रही है, क्योंकि कप्तान रोहित खिलाड़ियों को लेकर एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. इसमें सबसे असमंजस वाली बात है कि ऋषभ और कार्तिक में से किस खिलाड़ी को टीम में रखा जाएगा. तो पहले मुकाबले में तो कार्तिक ने प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी, पर कुछ खास कर नहीं पाए थे, लेकिन जहां तक अनुमान है, भारतीय टीम अभी उन्हें और भी मौके देगी. खैर ये तो कल ही पता चलेगा.  
Advertisement
Next Article