For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Parineeti Chopra से फर्स्ट मीटिंग के बाद कुछ ऐसा हो गया था Raghav Chadha का हाल, Kapil Sharma शो में किया खुलासा!

12:17 PM Jul 27, 2025 IST | Yashika Jandwani
parineeti chopra से फर्स्ट मीटिंग के बाद कुछ ऐसा हो गया था raghav chadha का हाल  kapil sharma शो में किया खुलासा

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भले ही इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से थोड़ा दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछली बार वो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने उनके अभिनय की जमकर सराहना की थी। अब एक बार फिर परिणीति चर्चा में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर।

कपिल शर्मा शो में एंट्री

दरअसल, परिणीति अपने पति और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ पहली बार किसी टीवी शो में साथ नजर आने जा रही हैं। यह जोड़ी जल्द ही कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में मेहमान बनकर दस्तक देगी। इस स्पेशल एपिसोड का प्रोमो वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।

parineeti chopra

पहली बार साथ पहुंचे कपिल

शो के प्रोमो में परिणीति और राघव की शानदार केमिस्ट्री साफ झलक रही है। दिलचस्प बात यह रही कि राघव शो के सेट पर नंगे पैर पहुंचे, जिसे लेकर कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या आपने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी हो जाएगी तो नंगे पांव आओगे?” इस पर राघव हंसते हुए जवाब देते हैं, “नहीं, दरअसल मैं बैकस्टेज बैठा था और किसी ने मेरे जूते चुरा लिए।” कपिल और दर्शक इस मजेदार जवाब पर हंस पड़ते हैं।

पहली मीटिंग का हुआ खुलासा

बातचीत के दौरान कपिल शर्मा जब पूछते हैं कि आप दोनों की पहली मुलाकात कहां हुई थी, तो दोनों एकसाथ जवाब देते है लंदन। इसके बाद राघव एक मजेदार किस्सा शेयर करते हैं। वह बताते हैं, “जब परिणीति मुझसे पहली बार मिली थीं, तो उन्होंने घर जाकर सबसे पहले अपना लैपटॉप खोला और मेरी हाइट (लंबाई) गूगल पर सर्च की। फिर उन्होंने कहा, ‘अरे, मैं लंबा तो हूं।’” यह सुनकर कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस मजेदार अंदाज में कपिल का शो एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाला है।

parineeti

सुर्खियों में रही कपल की शादी

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सितंबर 2023 में राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। फैंस ने इस जोड़ी को खूब प्यार दिया था और अब पहली बार दोनों को साथ में टीवी स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होने वाला है।

प्रोमो ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के इस खास एपिसोड का प्रोमो आने के बाद से ही फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। शो में न सिर्फ हंसी-मजाक बल्कि कपल के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी सुनने को मिलेंगी। परिणीति (Parineeti Chopra) और राघव (Raghav Chadha) ने की जोड़ी का यह टीवी डेब्यू यकीनन दर्शकों के दिलों को छू जाएगा।

raghav chadha prineeti

यह एपिसोड कपिल शर्मा Kapil Sharma के शो के अब तक के सबसे खास एपिसोड्स में से एक माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक पॉलिटिशियन पति-पत्नी की जोड़ी एक साथ मंच साझा करने वाली है। तो तैयार हो जाइए इस अनोखे कपल के साथ हंसी के तड़के के लिए!

ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi में नजर आने के बाद अब इस Actress की Bigg Boss के घर में होगी Entry

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×