Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एनसीए बनने के बाद मुख्यालय को बेंगलुरू में स्थानांतरित कर सकता है बीसीसीआई 

NULL

07:37 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : बीसीसीआई अगले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के पूरी तरह तैयार होने के बाद अपना मुख्यालय मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर बेंगलुरू ले जा सकता है। बीसीसीआई को बेंगलुरू में अपनी जमीन मिल गई है। शहर के बाहरी हिस्से में 40 एकड़ के इस प्लाट पर अत्याधुनिक सुविधओं से युक्त एनसीए बनेगा। कई शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि यह आदर्श स्थिति है कि मुख्यालय को मुंबई में क्रिकेट सेंटर के किराए के परिसर से स्थानांतरित किया जाए क्योंकि नये एनसीए में ठहरने की पांच सितारा व्यवस्था भी होगी। इसी को देखते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने बोर्ड के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उनके सुझाव मांगे हैं जिससे कि संचालन संस्था की बैठक में इस पर चर्चा हो सके।

खन्ना ने बोर्ड के सदस्यों को अपने पत्र में लिखा, ‘‘लोगों का मानना है कि बोर्ड के मौजूदा प्रशासनिक परिसर में पर्याप्त और उचित कार्यालय बुनियादी ढांचा नहीं है और विस्तार की संभावना भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुझाव देता हूं कि बीसीसीआई ने एनसीए की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोना के लिए बेंगलुरू में 40 एकड़ जमीन ली है जो हवाई अड्डे के करीब है, क्या एनसीए के साथ इस जमीन का आदर्श इस्तेमाल किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस जमीन के एक हिस्से का इस्तेमाल नया आधुनिक मुख्यालय बनाने के लिए कर सकता है।

कार्यवाहक अध्यक्ष चाहते हैं कि सभी बैठकें आगामी नयी सुविधा में हो जहां सदस्यों को ठहराया भी जा सके जिससे होटल के बिल में कमी आएगी। साथ ही परिसर के कुछ हिस्से को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किराए पर दिया जा सकता है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article