टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

‘सिख सेवक संगठन’ के गठन के पश्चात श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए फुलका

सन 1984 में हुए दिल्ली सिख कत्लेआम के दोषी सज्जन कुमार को कानूनी लंबी जदोजहद के पश्चात सजा दिलवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध सिख वकील और आम आदमी पार्टी

07:32 PM Jan 12, 2019 IST | Desk Team

सन 1984 में हुए दिल्ली सिख कत्लेआम के दोषी सज्जन कुमार को कानूनी लंबी जदोजहद के पश्चात सजा दिलवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध सिख वकील और आम आदमी पार्टी

लुधियाना-अमृतसर : सन 1984 में हुए दिल्ली सिख कत्लेआम के दोषी सज्जन कुमार को कानूनी लंबी जदोजहद के पश्चात सजा दिलवाने वाले सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध सिख वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व आगु हरविंद्र सिंह फुलका द्वारा पंजाब में नई पार्टी ‘सिख सेवक संगठन’ बनाने के बाद आज साथियों सहित सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत पार्टी की चढ़दीकलां के लिए अरदास करने पहुंचे।

Advertisement

स्थानीय घंटाघर प्लाजा में मीडिया से बातचीत करते हुए एचएस फुलका ने कहा कि उनके संगठन का उददेश्य सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को सियासीकरन से मुक्त करवाना है और नशों के खिलाफ लोगों को लामबंद करना है।

पंजाब को शक्तिशाली राजनीतिक फ्रंट प्रदान करेगी पंजाबी एकता पार्टी – खैहरा

उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वक्त में एसजीपीसी पर सिर्फ बादल परिवार का कब्जा है और बादल परिवार से एसजीपीसी को मुक्त करवाकर धार्मिक जत्थेबंदियों के हाथ सेवा देंगे।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वयं शिरोमणि कमेटी के चुनावों को नही लड़ेंगे परंतु उनके संगठन द्वारा उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि संगठन के इस यूनिट में केवल सहजधारी और अमृतधारी सदस्य होंगे, जो शिरोमणि कमेटी के सियासीकरन को खत्म करेंगे। जबकि दूसरे यूनिट के सदस्य नशों के खिलाफ मुहिम में शामिल होंगे। शनिवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास करने के बाद फुलका ने अपने संगठन का हिस्सा आम लोगों को बनाने के लिए ने.भी जारी किया।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article