जीएसटी लागू होने के बाद जियो के यूजर्स को बड़ा घाटा
NULL
03:26 PM Jul 03, 2017 IST | Desk Team
रिलायंस जियो ने सितम्बर 2016 में जियो को लॉन्च करने के बाद जियो कंपनी ने अपने ग्राहकों को फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देनी शुरू कर दी थी। रिलायंस जियो ने उसके बाद प्राइम मेम्बरशिप जैसे ऑफर दिए साथ ही साथ ‘समर सरप्राइज’ और ‘जियो धन धना धन’ जैसे प्रमोशनल ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।
Advertisement
जियो ने अपने ग्राहकों को 303 और 309 के रिचार्ज पर तीन महीने तक की फ्री सर्विस दी। आपको बता दें कि 1 जुलार्ई के बाद से जियो के ज्यादातर ग्राहकों के इन आफॅर की वैधता खत्म हो जाएगी। इसके बाद जियो के टैरिफ्स में क्या-क्या बदलाव आएंगे इसके बारे में आपका जाना बहुत आवश्यक है।
जियो की वैधता 84 दिनों की बजाय 28 दिनों की
309 रुपय का प्लान
Advertisement