टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सुखबीर की विरोधता के बाद अब बड़े बादल के विरोध की कोशिश

शिरोमणि अकाली दल के मुख्य संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सिख संगठनों द्वारा तलवंडी साबो में विरोधता की खबर प्राप्त

06:38 PM Oct 06, 2018 IST | Desk Team

शिरोमणि अकाली दल के मुख्य संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सिख संगठनों द्वारा तलवंडी साबो में विरोधता की खबर प्राप्त

लुधियाना-बठिंडा : शिरोमणि अकाली दल के मुख्य संरक्षक और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सिख संगठनों द्वारा तलवंडी साबो में विरोधता की खबर प्राप्त हुई है। बड़े बादल साहिब तलवंडी साबो में रखी एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे कि तलवंडी साबो के नजदीक अकाली वर्करों और सिख संगठनों के मध्य झड़प हुई है।

सिख संगठनों ने अकाली कार्यकर्ताओं की बसों को रोकने का प्रयास किया कि इस दौरान उनकी आपस में झड़प हो गई। इस घटना में कुछ युवकों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि पुलिस ने हालात पर जल्द ही काबू कर लिया। स्मरण रहे कि बीते दिनों संगरूर के इलाके में भी पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की भी जबरदस्त विरोधता हुई थी।

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल की भिड़ंत के दौरान सरपंच की मौत, 3 घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बठिण्डा में अकाली दल ‘बादल’ और अकाली दल ‘मान’ के कार्यकर्ताओं के मध्य उपरोक्त झड़प बताई जा रही है। यह भी पता चला है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा 7 अक्तूबर को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शहर पटियाला में जबर विरोधी रैली करने जा रहे है और इसी संबंध में वह और उनके सपूत सुखबीर बादल अपने लव-लश्कर को साथ लेकर राज्यभर में विशेषकर मालवा में घूमघूमकर लोगों को कांग्रेस के विरूद्ध खड़ा करने की मुहिम में जुटे हुए है।

और इसी संबंध में वह तलवंडी साबो में अकाली कार्यकर्ताओं से बैठक करने आए थे, जिसकी भनक गर्मदलीय जत्थेबंदियों के साथ सिमरनजीत सिंह मान दल के कार्यकर्ताओं को भी भनक लगी और उन्होंने बादल दल के आगुओं और वर्करों का विरोध शुरू कर दिया, जिस पश्चात झड़प हुई है, उधर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article