W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभिषेक नायर को हटाने के बाद रोहित शर्मा ने की अभिषेक नायर की तारीफ

अभिषेक नायर को हटाने के बाद रोहित शर्मा ने की तारीफ

06:19 AM Apr 22, 2025 IST | Juhi Singh

अभिषेक नायर को हटाने के बाद रोहित शर्मा ने की तारीफ

अभिषेक नायर को हटाने  के बाद रोहित शर्मा ने की अभिषेक नायर की तारीफ
Advertisement

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक बड़ी खबर चर्चा में है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को सिर्फ आठ महीने में ही हटा दिया, लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया। रोहित ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार नाबाद 76 रन की पारी खेलने के बाद अभिषेक को “भाई” कहकर धन्यवाद कहा। इससे साफ होता है कि रोहित और अभिषेक के बीच गहरी दोस्ती और विश्वास है।

गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच, रेयान टेन डेस्काटे को फील्डिंग कोच और मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी कोच बनाया गया था। लेकिन हाल ही में एक बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कोच गंभीर ने नायर को हटाने का फैसला किया। इस फैसले से पहले रोहित शर्मा से कोई राय नहीं ली गई, जबकि नायर को टीम में लाने का फैसला रोहित की सहमति से हुआ था। बताया जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 की हार के बाद ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने की शिकायत हुई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। हालांकि उस समय बदलाव नहीं किया गया था क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी पास थी, लेकिन अब जब भारतीय टीम कोई मैच नहीं खेल रही है, तो बीसीसीआई ने स्टाफ में बदलाव कर दिया।

अभिषेक नायर को हटाए जाने के साथ-साथ फील्डिंग कोच टी. दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी टीम से बाहर कर दिया गया। इन दोनों का कार्यकाल तीन साल से ज्यादा का हो चुका था। हालांकि, टीम प्रबंधन के कुछ लोग अभिषेक की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर नायर इतने अच्छे कोच थे, तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले सितांशु कोटक को क्यों जोड़ा गया? और अगर वे केकेआर के लिए इतने अहम थे, तो 2019 से 2023 तक टीम ने कोई खिताब क्यों नहीं जीता? लेकिन इन सब सवालों के बीच रोहित शर्मा का समर्थन ये दिखाता है कि टीम के अंदर इस फैसले को लेकर सभी एकमत नहीं हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×