UP चुनाव: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से BJP में बना भगदड़ का माहौल, 7वें विधायक ने छोड़ा साथ
स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भगदड़ का माहौल बना हुआ है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं।
12:21 PM Jan 13, 2022 IST | Desk Team
स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भगदड़ का माहौल बना हुआ है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है, शिकोहाबाद से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताते चलें कि पिछले दिनों में यूपी सरकार के 2 मंत्रियों और कुछ विधायकों ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है।
Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में हैं विधायक मुकेश वर्मा
विधायक मुकेश वर्मा ने कहा की मेरे नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हैं, अल्पसंख्यकों और उनके मुद्दों पर पार्टी ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण वे इस्तीफा दे रहे हैं। मुकेश वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 साल में दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े समुदाय के नेताओं पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया और ना ही उन्हें पार्टी में वो सम्मान मिला जिसके वो हकदार हैं।

Advertisement
5 सालों में BJP ने गरीबों और प्रदेश की जगह अपना हित साधा
विधायक मुकेश वर्मा ने कहा कि इन 5 सालों में भाजपा ने महज अपना विकास किया है और अपना हित साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 70 साल में इतने ऑफिस नहीं बनवाए जितने उन्होंने इन 5 साल में बनवा लिए, उन्होंने गरीबों का और उत्तर प्रदेश का विकास नहीं किया। स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हुए मुकेश वर्मा ने कहा कि हमरे नेता जहां जाएंगे और उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ मतदाताओं के लिए जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला हमें मंजूर होगा।
दिल्ली में जारी हैं BJP की CEC बैठक
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर, दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर और तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होना है। आज चल रही बीजेपी की सीईसी बैठक में प्रदेश में अन्य चरणों में होने वाले चुनाव वाली सीटों के साथ-साथ प्रदेश में लगातार बदल रहे चुनावी माहौल पर चर्चा होने की संभावना है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श किया जाएगा साथ ही विपक्षी दलों पर पलटवार करने की रणनीति पर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है।
UP चुनाव: BJP की CEC बैठक में उम्मीदवारों के नामों को दिया जा सकता है अंतिम रूप, सीटों पर भी होगी चर्चा
Advertisement