इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की रिट याचिका खारिज की
याचिकाकर्ता संबंधित आयुक्त के समक्ष अपील कर सकते हैं। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।
02:28 PM Sep 19, 2019 IST | Desk Team
Advertisement 
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सपा नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की ओर से दायर रिट याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। इस याचिका के जरिए रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जारी ध्वस्तीकरण के नोटिस को चुनौती दी गई थी।
Advertisement 
Advertisement 
न्यायमूर्ति पंकज मिथाल और न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की पीठ ने स्कूल अधिकारियों की ओर से दायर याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि उपरोक्त नोटिस के खिलाफ अपील करने का याचिकाकर्ता के पास उपचार है और रिट याचिका में दम नहीं है।
Advertisement 
इससे पूर्व, राज्य सरकार के वकील ने इस रिट याचिका का यह कहते हुए विरोध किया था कि ध्वस्तीकरण का नोटिस इसलिए जारी किया गया क्योंकि स्कूल का पूरा निर्माण नक्शा के मंजूरी के बगैर किया गया और यह कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है। इसके अलावा, इस नोटिस के खिलाफ याचिकाकर्ता संबंधित आयुक्त के समक्ष अपील कर सकते हैं। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।

 Join Channel