Raja Raghuvanshi Murder: ढाबा पर पहुंचकर सोनम रघुवंशी ने सुनाई अपनी कहानी
भावुक हुई सोनम
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया है। उनकी पत्नी सोनम, जो लापता थी, यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। सोनम ने बताया कि उनके पति को लूटपाट के दौरान गोली मारी गई और उसे किडनैप कर गाजीपुर के पास छोड़ दिया गया। ढाबे पर पहुंचकर सोनम ने अपने भाई से बात की और भावुक हो गई।
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी हत्या के बाद पत्नी सोनम रघुवंशी कहां है यह किसी को पता नहीं था। आज 9 जून आधी रात को सोनम रघुवंशी की खबर मिलती है। बता दें कि यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में रविवार-सोमवार की रात करीब 1 बजे एक महिला अचानक भटकते हुए पहुंचती है, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ढाबा मालिक को बाद में पता चला यह महिला कोई और नहीं सोनम है जो एमपी गायब कपल केस से जुड़ी है। इस दौरान सोनम काफी भावुक दिख रही थी।
ढाबा मालिक से फोन मांगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढाबा मालिक ने बताया कि जब सोनम ढाबे पर पहुंची तो काफी घबराई हुई थी। ढाबा पर पहुंचते ही सोनम ने फोन मांगा लेकिन वहां बैठे लोगों ने उसे फोन देने से इनकार कर दिया। लेकिन जब ढाबा मालिक ने उसे फोन दिया तो अपने घर पर बात करते हुए सोनम काफी भावुक हो गई।
ढाबा मालिक को क्या-क्या बताया?
ढाबा मालिक ने आगे बताया कि सोनम ने उनसे अपनी शादी की भी बात बताई। महिला ने कहा कि उसकी शादी मई में हुई थी और वह अपने पति के साथ मेघालय घूमने गई थी। इसी दौरान किसी ने उनके साथ लूटपाट की और उसके पति को गोली से छल्ली कर दिया। उसके बाद उसे किडनैप कर लिया और गाजीपुर वाले रास्ते पर लाकर छोड़ दिया। वहीं महिला ने बताया कि उसे यह भी नहीं मालूम कि वह गाजीपुर कैसे पहुंची। ढाबा मालिक का कहना है कि महिला पैदल चलकर बनारस से गाजीपुर वाले रास्ते आई और ढाबा तक पहुंची।
भाई से बात करने पर हुई भावुक
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ढाबा मालिक ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस आधे घंटे के अंदर ढाबा पर पहुंची और महिला से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस महिला को अपने साथ ले गई। ढाबा मालिक का कहना है कि जब महिला ढाबा पर पहुंची थी तो अधिक घबराई हुई नहीं थी लेकिन जब वह अपने परिवार वालों से फोन पर बात की तो भावुक हो गई। पुलिस महिला को लेकर अस्पताल गई, जहां उसकी मेडिकल कराई और फिर उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा।
आखिर शादी के चार दिन बाद ही सोनम क्यों गई मायका, राजा की भाभी ने बता दिया सबकुछ