For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Takli Trend: Social Media पर छाया हल्दी के बाद ‘टकली ट्रेंड’, Viral Video देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

06:16 PM Jul 30, 2025 IST | Shweta Rajput
takli trend  social media पर छाया हल्दी के बाद ‘टकली ट्रेंड’  viral video देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
viral video of Takli Trend

Viral News: Social Media पर आज कल कई अजीबो-गरीब Viral Video सामने आते रहते हैं। कभी-कभी कुछ वीडियो तो सोशल मीडिया परचौंका देने वाले मामले वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसके देखकर काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं।

लेकिन कई बार तो सोशल मीडिया पर कई तरह के Trend  के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। कुछ समय पहले हल्दी और पानी का एक Trend सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद लाबूबू डॉल भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी। लेकिन अब मार्केट में एक और अजीबो-गरीब ट्रेंड ने कदम रख लिया है। इस ट्रेंड को लोगों ने Takli Trend यानी टकली ट्रेंड का भी नाम दिया है। इस ट्रेंड को देखकर आप अपनी हंसी को रोके नहीं रोक पाएंगे। इस ट्रेंड में दो लोग कुछ ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसको देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

टकली ट्रेंड (Takli Trend) का Viral Video देखें

सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के Viral Video सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो तो काफी चौंका देने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो काफी हंसाने वाले होते हैं। इन वीडियो में लोग कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर रहे होते हैं जिसको देखकर हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में लोगों ने जो ट्रेंड को फॉलो किया है उसका नाम है टकली ट्रेंड (Takli Trend)

टकली ट्रेंड भी हल्दी ट्रेंड की तरह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स जो गंजा है और उसके सिर पर एक भी बाल नहीं है वह नीचे बैठा हुआ है। इसी के बाद वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि दूसरा शख्स गंजे शख्स के सिर पर एक ट्यूब से पाउडर को डालता है और इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर आप अपनी हंसी को चाह कर भी नहीं रोक पाएंगे।

Viral Video में आप आगे साफ देख सकते हैं गंजे शख्स के सिर पर दूसरे शख्स ने जो पाउडर डाला था उस पर वह जोर से हाथ रखता है। यानी की दूसरा शख्स गंजे शख्स के सिर पर रखे पाउडर पर इतनी जोर से हाथ मारता है कि सारा पाउडर हवा में उड़ जाता है। इसके बाद वह हल्दी वाले ट्रेंड की तरह ही इस ट्रेंड को भी फॉलो करते हैं।

Also Read...

Viral News: चोरी करने से लेकर भागने में चोर हुआ बुरी तरह नाकाम, Video देखकर नहीं रूकेगी आपकी हंसी

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by COMEDY Club (@lalan_comedy_1)

Social Media पर Viral Video देख छूटी लोगों की हंसी

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @lalan_comedy_1 नाम के अकाउंट से Social Media के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो पर अब तक 91 मिलियन (यानी 9.1 करोड़ से अधिक) से व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं 23 लाख से ज्यादा लोगों ने इस Viral Video को लाइक भी किया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-हल्दी ट्रेंड गया…अब आया टकली ट्रेंड। दूसरे यीजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- टेक्नोलॉजिया नहीं, ये तो गंजालॉजिया है भाई। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है कि-लगता है अब पति को टकला करना पड़ेगा। वहीं इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, न्यू टेक्नोलॉजी।

Also Read...

Viral: पिता- कुत्ता बाबू, माता- कुटिया…’Dog Babu’ के नाम पर बना प्रमाण पत्र, लापरवाही पर उठ रहे सवाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×