Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

घर का बिजली पानी बंद करने के बाद अब भाई के तबादले के भी दिए आदेश

NULL

01:29 PM Sep 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर  : डेरा सिरसा के मुखी राम रहीम को तख्त साहिबों की जत्थेदारों पर दाबव डाल कर माफ करवाने का सच सर्वजनक करने वाले तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह उपर एसजीपीसी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो ​कृपाल सिंह बडूंगर के आदेशों पर श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी व ज्ञानी गुरमुख सिंह भाई हिम्मत सिंह का तबादला भी गुरुद्वारा धमतान साहिब जींद हरियाणा में कर दिया है।

इस संबंधी एक आदेश नंबर 8972 श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर सुलखन सिंह भंगाली की ओर से जारी कर दिए गए है। सुलखन सिंह की ओर मैनेजर गुरुद्वारा धमतान साहिब को लिखे गए पत्र में कहा कि हिम्मत सिंह ने श्री हमिरंदिर साहिब से21 सितंबर 2017 को रिलीव कर दिया गया है। उनको बिना ज्वाइनिंग समय कटाए 22 सितंबर को आप जी के पास ज्वाइनिंग के आदेश दिए जाते है। उनकी सर्विस व छुट्टियां आदि संबंधी फाइल जल्दी ही आप को भेज दी जाएगी। एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो किरपाल सिंह बडूंगर के आदेशों पर एसजीपीसी ने हिम्म्त सिंह के तबादले संबंधी एक आदेश नंबर 3232 तिथि 8 सितंबर 2017 को मेनेजर श्री हरिमंदिर साहिब को भेजे थे। जिन पर अमल करते हुए मैनेजेर ने गुरूवार को हिम्मत सिंह के तबादला आदेश जारी कर दिया है। ज्ञानी हिम्मत सिंह की नियुक्त 15 मार्च 2007 को की गई थी।

उल्लेखनीय है कि डेरा मुखी को श्री अकाल तख्त साहिब से माफ करवाने के लिए तख्त दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह , ज्ञानी मल सिंह और श्री अकाल तख्त साहिब केि जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को ​चंडीगढ़ अपनी सरकारी कोठी में बुला कर आदेश दिए थे कि डेरा मुखी को माफ किया जाए। परंतु इस का विरोध ज्ञानी गुरमुख ने किया था। गुरमुख सिंह ने यह भी खुलासा किया था कि एक अखबार के संपादक चाहते थे के डेरा मुखी की माफी उनके हस्तक्षेप से हो। इस के चलते ज्ञानी गुरमुख सिंह के उपर एक इलजाम लगा दिया कि ज्ञानी गुरमुख सिंह ने एक फिल्म अदाकार के साथ बैठक करे उससे मोटी राशि लेकर डेरा मुखी को माफ करवाने का पत्र श्री अकाल तख्त साहिब पर ज्ञानी गुरबचन सिंह के पास दिया है।

जब इस का विवाद गहरा गया तो ज्ञानी गुरमुख सिंह ने अपने पर लगाए गए इलजामों को धोने के लिए सुखबीर सिंह बादल , प्रकाश सिंह बादल और डा चीमा की ओर से सिंह साहिबों पर डेरा मुखी को माफ करवाने के लिए डाले गए दबाव का मीडिया के समक्ष खुलासा कर दिया था। जिस के चलते ज्ञानी गुरमुख को तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार की जिम्मेवारी से हटा कर गुरूद्वारा धमतान साहिब का मुख्य ग्रंथी लगा दिया।

दो बार गुरुमुख सिंह के श्री हरिमंदिर साहिब स्थित घर का बिजली पानी बंद कर दिया गया। उनके धर के कमरों को ताले लगा दिए गए। अब गुरमुख सिंह भाई व ग्रंथी का तबादला भी गुरुद्वारा धमतान साहिब में कर दिया गया है। हिम्मत सिंह के तबादलें को लेकर भी एसजीपीसी के गलियारे व पंथक क्षेत्रों में भारी चर्चा पाई जा रही है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article