Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Drishyam 2' की सक्सेस के बाद मेकर्स लाएंगे 'Drishyam 3', सस्पेंस लीक होने से बचाने के लिए आजमाएंगे ये पैंतरा

‘दृश्यम-2’ को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने इसके अगले पार्ट को बनाने का फैसला कर लिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ये बड़ी जानकारी दी है। फिल्म का सस्पेंस बरकरार रखने के लिए मेकर्स ये खास पैंतरा आजमाने वाले है।

12:14 PM Nov 22, 2022 IST | Desk Team

‘दृश्यम-2’ को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने इसके अगले पार्ट को बनाने का फैसला कर लिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ये बड़ी जानकारी दी है। फिल्म का सस्पेंस बरकरार रखने के लिए मेकर्स ये खास पैंतरा आजमाने वाले है।

अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दृश्यम 2बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल
मचा रही है। फिल्म का ट्रेलर जब सामने आया था तबसे ही लोगों को इसके रिलीज होने का
इंतजार था। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
दृश्यम 2 ने लोगों के
दिमाग को इस कदर घुमाया कि फिल्म के क्लाइमेक्स को देखकर लोगों की तालियां नहीं रूकी।
ये फिल्म अभी सिनेमाघरों ये उतरी भी नहीं है कि इसके तीसरे पार्ट की चर्चा तेज हो
गई है।

Advertisement

दृश्यम 2 बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़
कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी में इतने जबरजस्त ट्विस्ट है कि ये देखकर किसी के
भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज अभी खत्म भी नहीं हुआ
है कि अभी से ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसके
बाद अब फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंचने वाली है।

 दृश्यम-2 को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने इसके
अगले पार्ट को बनाने का फैसला कर लिया है। एक मीडिया इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर
कुमार मंगत ने ये बड़ी जानकारी दी है। इस बार दिलचस्प बात ये है कि
दृश्यम 3के मलयालम और
हिंदी वर्जन को एक ही दिन रिलीज किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह से फिल्म का सस्पेंस
बरकरार रहे और ये लीक न हो।

जाहिर सी बात है
कि
दृश्यम की कहानी ही इस
फिल्म की जान है।
दृश्यम-2 का मलयालम वर्जन पहले ही रिलीज हो गया था, जिसके बाद काफी
लोगों को फिल्म की कहानी पहले ही पता चल गई थी, लेकिन इस बार फिल्म के तीसरे पार्ट
का मलयालम और हिंदी वर्जन एक ही दिन रिलीज होगा जिससे हर एक ऑडियंस के लिए ये कहानी
नई होगी।

दृश्यम 3 में अजय देवगन ही मुख्य किरदार में नजर आएंगे । साथ ही इस
फिल्म के डॉयरेक्टर अभिषेक पाठक 
का कहना है कि फिल्म का अगला पार्ट भी वो ही
बनाएंगे। जबरजस्त ट्विस्ट और टर्न से भरी फिल्म
दृश्यम 2 के बाद अब दृश्यम 3 में विजय सालगांवकर अपना चौंथी फेल वाला दिमाग किस तरह
चलाते है और इस पार्ट में क्या नया और दिलचस्प देखने को मिलता है, ये जानने के लिए
फिलहाल तो इसके रिलीज तक का इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement
Next Article