W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'कांतारा' की सक्सेस के बाद एक और बड़ी फिल्म बनाने जा रहे है मेकर्स, किंग खान पर लगाया बड़ा दांव !

‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी और ‘कांतारा’ फिल्मों को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस प्रोडक्शन हाउस ने हिंदी में अपने सिनेमाई वेंचर के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया गया है।

01:36 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team

‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी और ‘कांतारा’ फिल्मों को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की अगली फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस प्रोडक्शन हाउस ने हिंदी में अपने सिनेमाई वेंचर के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया गया है।

 कांतारा  की सक्सेस के बाद एक और बड़ी फिल्म बनाने जा रहे है मेकर्स  किंग खान पर लगाया बड़ा दांव

बीते कई समय से साउथ फिल्मों
का दबदबा फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ता जा रहा है। कई साउथ फिल्में दर्शकों की पहली
पसंद बनती जा रही है और हिंदी फिल्मों के मुकाबले कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ती
नजर आ रही है। बात करें ‘केजीएफ‘ और ‘कांतारा‘ की तो इन फिल्मों ने बॉक्स
ऑफिस पर जबरजस्त कमाई की। खबर आ रही है कि इन फिल्मों के मेकर्स ने अपनी अगली
फिल्म के लिए ब़ॉलीवुड के किंग खान को अप्रोच किया है।

Advertisement

Celebrating 29 years of Shah Rukh Khan: 'Big star was born on June 25,  1992', say SRK's producers & directors | PINKVILLA

Advertisement

दरअसल, ‘केजीएफ‘ फ्रेंचाइजी और ‘कांतारा‘ फिल्मों को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की अगली
फिल्म की चर्चा इन दिनों जोरों पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस प्रोडक्शन
हाउस ने हिंदी में अपने सिनेमाई वेंचर के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया गया है। इसके
मुताबित शाहरूख खान के हिस्से एक ब़ड़ी फिल्म आती हुई नजर आ रही है।

Advertisement

Rohit Shetty on Sooryavanshi's box office success: People said that I have  gone mad | Entertainment News,The Indian Express

शाहरूख खान के
साथ साथ इस फिल्म को कौन डॉयरेक्ट करेगा, इसे लेकर भी पर्दा उठता हुए दिख रहा है। माना
जा रहा है कि इस फिल्म को मशहूर डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी डॉयरेक्ट कर सकते है। रिपोर्ट
तो यहां तक आ रही है कि इस फिल्म में साउथ एक्टर्स रक्षित शेट्टी और ऋषभ शेट्टी कैमियो
रोल में नजर आ सकते है। हालांकि,
होम्बले फिल्म्स और
शाहरुख खान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Shah Rukh Khan's King-Style Comeback Helps Jawan To Earn 250 Crores' Income  Even Before Its Release?

खबरों की मानें
तो होम्बले फिल्म्स और शाहरुख खान के बीच बातचीत खत्म हो गई है और अब जल्द ही इस
फिल्म को लेकर घोषणा भी की जा सकती है। शाहरुख खान की वैसे भी 4 साल से कोई बड़ी
फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई लेकिन आने वाले समय में उनकी बैक टू बैक फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज होने वाली है और ये फिल्म भी उनके हिस्से आने की पूरी उम्मीदें है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×