साउथ सिनेमा की सफलता के बाद घमंड में चूर दिखे महेश बाबू, बोले बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता
साउथ फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बॉलीवुड पर भारी पड़ रही है। ऐसे में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए। उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि कोई भी चौंक जाएगा।
10:59 AM May 10, 2022 IST | Desk Team
साउथ फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बॉलीवुड पर भारी पड़ रही है। ऐसे में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड को लेकर ऐसा बयान दिया जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए। आपको बता दे, महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पाटा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि कोई भी चौंक जाएगा।
Advertisement
अपने हालिया इंटरव्यू में महेश बाबू ने कहा है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहते हैं कि क्योंकि उनके मुताबिक यहां के लोग उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान बॉलीवुड डेब्यू पर महेश बाबू ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड से कई ऑफर्स मिले हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर पाएगा। इसलिए मैं वहां अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम भी नहीं करना चाहूंगा जो मुझे अफोर्ड ना कर सकें। मुझे साउथ में बहुत प्यार मिला है। जो स्टारडम और सम्मान मुझे यहां के लोगों ने दिया है। मैंने इसी वजह के चलते कभी भी इस इंडस्ट्री को छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। मैंने अपनी जिंदगी में सिर्फ और सिर्फ फिल्में करने और बड़ा इंसान बनने के बारे में ही सोचा है। एक-एक करके मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं। अब मैं और ज़्यादा खुश इंसान नहीं बनना चाहता हूं।’
आपको बता दें कि महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात की है। उन्होंने इस दौरान खुशी जाहिर की कि तेलुगू फिल्म के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के साथ ही भारतीय सिनेमा के मायने बदले हैं। वो पैन इंडिया के स्टार नहीं कहलाना चाहते हैं। बल्कि साउथ को बड़ा बनाना चाहते हैं।
Advertisement