For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला वन अधिकारी को धमकाने के बाद बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि का बयान, 'माफी का सवाल नहीं, दूंगा इस्तीफा'

07:15 AM Aug 05, 2024 IST | Shera Rajput
महिला वन अधिकारी को धमकाने के बाद बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरि का बयान   माफी का सवाल नहीं  दूंगा इस्तीफा

ममता सरकार के जेल मंत्री अखिल गिरी ने रविवार को कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन वन विभाग की महिला अधिकारी से कभी माफी नहीं मांगेंगे।
शनिवार को, मंत्री ने कथित तौर पर महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया, जब वह और उनकी टीम पूर्वी मिदनापुर जिले के ताजपुर सी रिसॉर्ट में अतिक्रमण हटा रही थी।
इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सुब्रत बख्शी ने मंत्री से इस्तीफा देने और महिला वन अधिकारी से माफी मांगने को कहा था।
माफी का सवाल नहीं ,दूंगा इस्तीफा -अखिल गिरी
गिरि ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे सुब्रत बख्शी का फोन आया था । यदि मेरे कार्यों से पार्टी और राज्य सरकार को असुविधा होती है, तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा और एक समर्पित पार्टी सिपाही के रूप में पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा। लेकिन वन अधिकारी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में, मैंने कभी किसी सरकारी अधिकारी से माफी नहीं मांगी। मैं असहाय लोगों के साथ हूं। मैं इस्तीफा देकर भी आम लोगों के साथ खड़ा रहूंगा।
गिरि ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कैमरे पर शिकायत की है कि कैसे वन विभाग के अधिकारियों ने पैसे के बदले जगह आवंटित किये हैं।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि गिरि को इस्तीफा देने का निर्देश तृणमूल कांग्रेस के अनुशासन को साबित करता है। गिरि को जो कहना था वह कह चुके हैं। उनके बारे में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा।
पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर समुद्र तट से अतिक्रमण हटाने से अखिल गिरि आगबबूला
दरअसल शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के ताजपुर समुद्र तट से अतिक्रमण हटाने से अखिल गिरि आगबबूला हो गए। उन्होंने एक महिला वन अधिकारी को जानवर, बेअदब तक कह डाला था और पिटाई करने की बात कही थी।
वायरल वीडियो में गिरि को यह कहते हुए सुना जा सकता है, आप लंबे समय तक (विभाग में) नहीं रह पाएंगे। आपकी उम्र सात से दस दिन है। मुझे वन विभाग के भ्रष्टाचार के बारे में पता है। मैं विधानसभा में सब कुछ बता दूंगा। आप मुझे नहीं जानते। मैंने एक उपखंड पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) को समुद्र में फेंक दिया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×