टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सोशल मीडिया पर #RIPCartoonNetwork ट्रेंड होने के बाद अब चैनल ने ट्वीट कर पेश की सफाई

12:52 PM Oct 16, 2022 IST | Desk Team

पिछले कुछ दिनों से सोशल
मीडिया पर
RIP Cartoon Network खूब ट्रेंड कर
रहा है। लोग तरह-तरह के ट्वीट्स कर रहे थे। फैंस इस खबर को सुन काफी दुखी भी हो गए
थे
। लोग अपने अपने तरीके से चैनल को श्रद्धांजलि दे रहे थे। खबर ये भी थी कि कार्टून
नेटवर्क
वार्नर ब्रदर्स के मर्ज
हो रहा है। ये पूरा सिलसिला 15 अक्टूबर की शाम से शुरु हुई। अब चैनल ने इस पूरे मुद्दे
पर सफाई पेश करते हुए अपने फैंस को राहत भरी खबर सुनाई है।

Advertisement

दरअसल में वार्नर ब्रदर्स
के साथ मर्ज की खबरें सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों को लग रहा था कि अब कार्टून
नेटवर्क बंद हो रहा है। दरअसल में 90 दशक के लोगों की इस चैलन के साथ बहुत सी यादें
जुड़ी हुई हैं। लोग इस चैनल के शोज को देखकर बड़े हुए है। टॉम एंड जेरी, स्कूबू
डूबी डू, बेन 10, जॉनी ब्रावो, पॉवर पफ गर्ल्स, लूनी टूल्स जैसे कई शोज लोगों की
पसंदीदा रही है। कार्टून नेटवर्क ने सालों तक लोगों का इंटरटेनमेंट किया है।

सोशल मीडिया पर कार्टून
नेटवर्क के बंद होने की खबरें कल से ट्रेंड कर रही थी। ट्वीटर पर लोग चैनल को अपने-अपने
तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे थे। 30 साल बाद चैनल के बंद होने की अफवाह सुन बहुत
से लोग भावुक नजर आ रहे थे। लोगों ने चैनल को लेकर इस कदर ट्वीट करना शुरु किया कि
वो कुछ ही देर में ट्रेंड करने लगा। काफी हो-हल्ला के बाद अब चैनल ने इसपर सफाई
पेश की है।

हालांकि अब कार्टून
नेटवर्क की तरफ से इस पूरे मामले पर बयान दिया गया है। चैनल ने सफाई देते हुए लिखा
कि हम खत्म नहीं हो रहे हैं। हम बस
30 साल बाद बदल रहे हैं। हमारे प्यारा फैन्स, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। प्यारे और इनोवेटिव कार्टन्स के
लिए हम हमेशा आपके घर रहे हैं और आगे भी रहेंगे। कुछ जल्द आने वाला है।

Advertisement
Next Article