दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में मामूली उछाल, 173 अंक चढ़ा Sensex
एनएसई निफ्टी 50.65 अंक बढ़कर 16,352.50 पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और बाद के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
10:20 AM May 10, 2022 IST | Desk Team
शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरूआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में तेजी हुई और बीएसई सेंसेक्स 173 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 173.39 अंक बढ़कर 54,644.06 पर कारोबार कर रहा था।
Advertisement
इस तरह एनएसई निफ्टी 50.65 अंक बढ़कर 16,352.50 पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और बाद के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।
आपकी भी कट कर आती है सैलरी? जानिए इससे बचने के आसान टिप्स
दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन लाल निशान में आ गए। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.99 प्रतिशत गिरकर 103.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,361.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Advertisement