पुलवामा में दो दिनों की हड़ताल के बाद जनजीवन सामान्य
NULL
01:52 PM Nov 06, 2017 IST | Desk Team
जम्मू & कश्मीर के पुलवामा जिले में दो दिनों की हड़ताल के बाद आज जनजीवन सामान्य हो गया। व्यावसायिक तथा अन्य गतिविधियां हालांकि अब भी पंगु बना हुआ है। सुरक्षा बलों के साथ गुरुवार को मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने हड़ताल का आह्वान किया था।
दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे तथा जिले के सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। सुरक्षा बलों ने जिले के समबूरा में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलायी थी।
वही , जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना और सुरक्षाबलों के जवानों आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है।
Advertisement
Advertisement