Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

विराट के बाद रोहित शर्मा से बल्ला मांगने पहुंचे रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या ने किए मजेदार सवाल

वीडियो वायरल: रोहित से बल्ला मांगने पहुंचे रिंकू, हार्दिक ने किया सवाल

12:34 PM Apr 02, 2025 IST | Nishant Poonia

वीडियो वायरल: रोहित से बल्ला मांगने पहुंचे रिंकू, हार्दिक ने किया सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और रोहित शर्मा से मिलने के दौरान मजाक का शिकार हो गए। तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने उनसे मजाक में पूछा कि क्या वह बल्ला लेने आए हैं। इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच के बाद MI के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। वहां उनकी मुलाकात टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से हुई, लेकिन इस दौरान मुंबई के खिलाड़ियों ने उनसे हल्का मजाक भी कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने इस मजेदार बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब काफी वायरल हो रहा है।

रोहित से बल्ला मांगने पहुंचे रिंकू?

वीडियो की शुरुआत में तिलक वर्मा ने मजाक करते हुए कहा कि रिंकू रोहित शर्मा से बल्ला मांगने आए हैं, जबकि उनके पास खुद एक अच्छा बल्ला है। यह पहली बार नहीं है जब रिंकू ने किसी सीनियर बल्लेबाज से बल्ला मांगा हो। पिछले सीजन भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विराट कोहली से बल्ला मांगते नजर आए थे।

जब रिंकू, रोहित के साथ खड़े थे, तभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या वहां आए और मजाकिया अंदाज में बोले, “बल्ला लेने आए हो?”

रिंकू थोड़े असहज हो गए और हंसते हुए बोले, “नहीं-नहीं, मैं बस रोहित भाई से मिलने आया था।”

रोहित का बल्ला किसे मिला?

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रोहित का बल्ला रिंकू को नहीं, बल्कि KKR के एक और युवा खिलाड़ी अंकृश रघुवंशी को मिला। वीडियो के आखिर में अंकृश CEAT स्टिकर वाले बल्ले के साथ पोज देते नजर आए।

IPL के मैदान पर खिलाड़ियों की यह ऑफ-फील्ड दोस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article