बत्तख की जबरदस्त एक्टिंग देख जनता बोली ये तो ऑस्कर की हक़दार
एक मासूम सी बत्तख ने अपने प्यारे से इस अनोखे अंदाज की वजह से दुनिया को चौंका दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
08:51 AM Sep 05, 2019 IST | Desk Team
एक मासूम सी बत्तख ने अपने प्यारे से इस अनोखे अंदाज की वजह से दुनिया को चौंका दिया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में एक बत्तख है जो जमीन पर ऐसे धराशाही पड़ी हुई कि उसके पास खड़ा एक डॉगी क्या उसे ये वीडियो देखने वाले लोग भी बत्तख को मृत समझ लेते हैं। लेकिन जैसे ही वह डॉगी वहां से चला जाता है तो बाद में अचानक से बत्तख भी चुपचाप वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती है।
Advertisement
देखें बत्तख की जोरदार एक्टिंग
विडियो को @gnuman1979 नाम के ट्विटर यूजर ने 18 अगस्त को शेयर किया। उन्होंने विडियो के कैप्शन में लिखा, मरने की बेहतरीन एक्टिंग के लिए इस बत्तख को ऑस्कर दिया जाता है।
इस वीडियो को 42 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा
पब्लिक को ये वायरल वीडियो इस कदर पसंद आ रही हैं कि अब तक इस वीडियो को करीब 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि वीडियो पर 57.9 हजार री-ट्वीट और करीब 3 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं।
इसे तो मिलना चाहिए ऑस्कर…
Advertisement